4 शातिर टप्पेबाज़ों पर ठाकुरगंज पुलिस का शिकंजा…
खुद को क्राइम ब्रांच में बता कर महिलाओं को फर्जी हत्या की…
सूचना देकर रास्ते में रोकते,और उतरवा लेते ज़ेवर…
लखनऊ/उत्तर प्रदेश लूट और टप्पेबाजी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है तो वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के दिशा निर्देशन पर राजधानी पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा भी कसती नजर आ रही है ताजा मामला लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का है जहां ठाकुरगंज पुलिस ने 4 शातिर टप्पेबाज़ों को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है आपको बता दें यह चारों टप्पेबाज शातिराना अंदाज में लोगों को अपना शिकार बनाते थे भोले भाले लोगों व महिलाओं को खासकर यह अपना शिकार बनाते थे और रफूचक्कर हो जाते थे।
एडीसीपी वेस्ट राजेश श्रीवास्तव ने बताया धर्मेंद्र शाह,शम्भू शाह,कैलाश कुमार,सोनू कुमार शाह नामक यह चार टप्पेबाज़ों को इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है साथ में यह भी बताया कि यह चारों टप्पे बाद खुद को क्राइम ब्रांच में बता कर महिलाओं को फर्जी हत्या की सूचना देकर रास्ते में रोकते थे और जेवर उतरवा लेते थे मौका देखते ही फरार हो जाते थे और इन चारों टप्पेबाजों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपए के ज्वेलरी भी बरामद की है साथ ही गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा भी की है।
संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट…