पक्षियों को गर्मी से राहत के लिए करें मदद….

पक्षियों को गर्मी से राहत के लिए करें मदद….

घर के छतों पर मिट्टी के बर्तन मे रखें दाना पानी….

सिद्धार्थनगर ।। तापमान का पारा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसका असर न सिर्फ इंसानों, बल्कि पक्षियों पर भी होता है। हम तो फिर भी घर की चारदीवारी में पंखे और कूलर के नीचे राहत की सांस लेते हैं, लेकिन पक्षियों के लिए गर्मी का मौसम बहुत मुश्किल होता है। हर साल लू और पानी की कमी से कई पक्षियों की मौत हो जाती है। ऐसे में इंसानों की छोटी सी पहल भयंकर गर्मी में पक्षियों की जान बचा सकती है। पर्यावरण में सभी जीव जंतुओं की अहम भूमिका है, इधर बदलते मौसम के कारण गर्मी में 40 डिग्री से अधिक तापमान होने पर पक्षियों को अपने दाना पानी के लिए कई किलोमीटर तक उड़ान भरना पड़ता है ।गर्मी में हर वर्ष लाखों चिड़िया पानी की कमी से मर जाती है ।गर्मी में परिंदों को पानी से बचाने के लिए अपने घर की बालकनी और आंगन में सभी लोग पानी रख सकते हैं ।यह पुण्य कार्य है, परंतु ध्यान रहे कि प्लास्टिक या स्टील के बर्तन में पानी न रखें ,इन बर्तनों में पानी जल्दी गर्म हो जाता है। मिट्टी के बर्तन में पानी रखना सबसे अच्छा माना गया है। उक्त बातें आकाश दीप बधावन प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर ने वन विभाग में उपस्थित सभी वन कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि हम सभी को पशु पक्षियों के प्रति इतना संवेदनशील होना चाहिए कि पशु पक्षियों को पानी की कमी से कोई समस्या न आए ,पशु पक्षियों के प्रति हम सभी का संवेदनशील होना चाहिए हम सभी का एक पुनीत कर्तव्य है।

आप भी करें पहल

प्रभागीय वनाधिकारा आकाश दीप बधावन द्वारा शुरू की गई इस पहल पर हर किसी को अमल करना चाहिये। पक्षियों को गर्मी की मार से बचाने के लिए आप भी अपनी छत, बालकनी या बगीचे में मिट्टी के छोटे-बड़े बर्तनों में पानी भरकर रखें और साथ ही एक बर्तन में दाने भी रखें ताकि गर्मी से बेहाल पक्षियों को थोड़ी राहत मिल सके। इसके अलावा ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने की कोशिश की जानी चाहिये क्योंकि यह पेड़ ही तो पक्षियों का आशियाना होते हैं और गर्मी से भी राहत दिलाते हैं।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…