पति श्रीराम नेने ने माधुरी दीक्षित को पिज्‍जा बनाकर खिलाया…

पति श्रीराम नेने ने माधुरी दीक्षित को पिज्‍जा बनाकर खिलाया…

 

मुंबई, 27 फरवरी । ऐसा लगता है कि माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने में कई सारे टैलंट्स हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने खाना बनाने की कला से पत्‍नी को इम्‍प्रेस किया। उन्‍होंने माधुरी के लिए पिज्जा बनाया।

 

यही नहीं, नेने ने इंस्‍टाग्राम पर एक पिक्‍चर शेयर की जिसमें वह माधुरी को पिज्‍जा की स्‍लाइस खिलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, ‘होममेड पिज्‍जा ऐनीवन? जल्‍द ही मेरे यूट्यूब चैनल पर… आपकी फेवरिट डिश क्‍या है?’

 

अब इस पोस्‍ट पर फैंस के काफी लाइक्‍स और कॉमेंट्स आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह… काफी यमी लग रहा है… तो आप अच्‍छे कुक भी हैं। माधुरी जी लकी हैं।’ एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, ‘आप दोनों को खुश देखना काफी अच्‍छा है। किसी की नजर ना लग जाए।’

 

इससे पहले एक इंटरव्‍यू के दौरान माधुरी ने कहा था कि वह बचपन में थोड़ा बहुत कुकिंग जानती थीं लेकिन उन्‍हें बाद में इसे और बेहतर करने का मौका नहीं मिला क्‍योंकि वह फिल्‍मों के साथ बिजी हो गईं। ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा था कि उन्‍होंने शादी के बाद खाना बनाना सीखा।