कमिश्नरेट लखनऊ के यातायात को सुगम बनाए जाने हेतु यातायात के समस्त 10 जोन में…
10 यातायात निरीक्षकों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस और नगर निगम के सहयोग से 19 रोड…
स्ट्रेच में वाहनों के आवागमन को बाधित करते हुए किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया…
लखनऊ 26 फरवरी। आज दिनांक 26-02-2021 को कमिश्नरेट लखनऊ के यातायात को सुगम बनाए जाने हेतु यातायात के समस्त 10 जोन में 10 यातायात निरीक्षकों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस और नगर निगम के सहयोग से 19 रोड स्ट्रेच में वाहनों के आवागमन को बाधित करते हुए किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया l
कमिश्नरेट लखनऊ के कुल 32 रोड स्ट्रेच चिन्हित किए गए हैं जहां अस्थाई अतिक्रमण तथा वाहनों के बेतरतीब व खतरनाक पार्किंग के कारण प्रायः जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है l आज की कार्यवाही में कुल 19 रोड स्ट्रेच से अतिक्रमण हटाया गया l कुल 223 वाहनों का चालान किया गया l 340 व्यक्तियों का 34 पुलिस एक्ट में भी चालान किया गया l शेष स्थलों पर भी शीघ्र ही अतिक्रमण हटाया जाएगा l आज सभी संबंधित को चेतावनी देकर हटा दिया गया है l बार-बार अतिक्रमण किया जाना पाए जाने पर कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी l- सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट लखनऊ
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…