एसटीएफः जनपद आजमगढ़ के कुख्यात लुटेरे व रू0 25000 के इनामी को…
एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने ठाणे, महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार…
दिनाॅंक 25-02-2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद आजमगढ़ का शातिर लुटेरा व थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 198/2019 धारा 395, 412, 325 भादवि में वांछित रू0 25,000/- के इनामी असवद पुत्र तालिब को ठाणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- असवद पुत्र तब्बुल उर्फ तालिब निवासी फरिहा, थाना निजामबाद, जनपद आजमगढ़।
कुल बरामदगी:-
1- 02 अदद मोबाईल फोन।
2- 01 अदद डीएल।
3- 01 अदद एटीएम कार्ड।
4- रू0 10,500/- नगद।
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
हरी निवास सर्किल के पास थाना क्षेत्र नौपाडा, ठाणे, महाराष्ट्र दिनांक 25-02-2021 समय 19.00 बजे।
एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को पुरस्कार घोषित एवं शातिर लुटेरो के गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जनपद आजमगढ़ के थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 198/2019 धारा 395, 412, 325 भादवि में वांछित एवं रू0 25,000/- के इनामी असवद पुत्र तालिब की गिरफ्तारी हेतु विवेचक/प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ द्वारा एसटीएफ उ0प्र0 से सहयोग का अनुरोध किया गया था। जिसके क्रम में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ के एक मुकदमें मे वांछित रू0 25 हजार का इनामी अपराधी असवद उपरोक्त मुम्बई में रह रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 जावेद आलम, मु0आ0 चन्द्र प्रकाश मिश्र, मु0आ0 कवीन्द्र साहनी, मु0आ0 मृत्युन्जय सिंह, मु0आ0 कमाण्डो रामशंकर आदि की एक टीम गठित कर मुम्बई महाराष्ट्र के लिए रवाना की गयी। एसटीएफ टीम मुम्बई पहुॅचकर थाना नौपाडा व अपराध शाखा यूनिट-01 ठाणे महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से वांछित अभियुक्त असवद उपरोक्त को हरी निवास सर्किल से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछतांछ पर बताया कि वह बचपन से अपने पिता के साथ महाराष्ट्र में रहता था। वर्ष-2008 में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से मारपीट हो गयी थी, जिस सम्बन्ध में इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हो गया था। उसने विदेश जाने के लिए पासपोर्ट का आवेदन किया किन्तु अभियोग पंजीकृत होने के कारण महाराष्ट्र से पासपोर्ट नहीं बन पाया, तो यह अपने पैतृक गांव फरिहा, जनपद आजमगढ़ आकर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान इसकी मुलाकात उमर से हो गयी, उमर ने इससे बताया कि एक व्यक्ति हवाला का काफी पैसा लेकर सरायमीर से कस्बा फूलपुर, थाना क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ आने वाला है, जिससे पैसे लूटना है, इस बात पर यह तैयार हो गया और उमर व उसके साथियों के साथ मिलकर कस्बा फूलपुर में उमर द्वारा लाये गये चार पहिया वाहन में बैठकर उस व्यक्ति का इन्तजार करने लगे, जैसे ही वह व्यक्ति मोटर साइकिल से आया तो यह लोग उसे टक्कर मारकर गिरा दिये और पैसे से भरा बैग छीनकर भाग गये, जिसमे से रू0 1,55,000/- उमर ने इसे हिस्सा दिया था। यह पैसा लेकर वापस मुम्बई भाग गया था। मुम्बई आकर उसने एक झोला गैंग बना लिया था, जिसके सदस्यों द्वारा रूपयों को ले जाने वाले व्यक्तियों की मुखबिरी कर उनके बैग को छीनकर फरार हो जाते थे। साथ ही यह भी बताया कि मुम्बई में रहकर वह स्मैक की सप्लाई का भी काम करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त असवद उपरोक्त का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 198/2019 395, 412, 325 भादवि फूलपुर आजमगढ़
2 203/2019 307 भादवि फूलपुर आजमगढ़
3 34/2020 3 (1) गै0 एक्ट फूलपुर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना नौपाडा, जनपद ठाणे शहर महाराष्ट्र में दाखिल किया गया है, जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराकर रिमाण्ड पर लेने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम आवश्यक/विधिक कार्यवाही विवेचना/जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा की जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…