‘रूही’ के संगीत में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ : सचिन…
मुंबई, 25 फरवरी । बॉलीवुड की मशहूर म्यूज़िकल जोड़ी सचिन-जिगर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ के जरिए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। सचिन-जिगर का मानना है कि एक बार फिर ‘स्त्री’ के निर्माताओं के साथ काम करके हमें बेहद खुशी हो रही है। हम एक ऐसी टीम के साथ काम करके आश्वस्त है जो हमारी कार्यशैली को बखूबी जानते है। रूही के संगीत अलबम में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। इस अलबम में पार्टी नंबर, डांस ट्रैक और रोमांटिक सॉन्ग सभी प्रकार के गाने हैं। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि श्रोताओं को हमारे गाने पसंद आ रहे हैं और वे हमपर भरपूर प्यार बरसा रहे हैं। फिल्म ‘रूही’ का सम्पूर्ण अलबम श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत करने का हमें बेसब्री से इंतज़ार हैं। गौरतलब है कि सचिन-जिगर फिल्म बदलापुर, मेरी प्यार बिंदू, एबीसीडी 2, हैप्पी एंडिंग और गो गोवा गॉन जैसी फिल्मों में हिट संगीत दे चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…