सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आज समाजवादी पार्टी कोष से शाहजहांपुर की…
पीड़ित छात्रा सुश्री प्रीती राठौर की तत्काल ईलाज के लिये एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी…
लखनऊ 24 फरवरी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आज समाजवादी पार्टी कोष से शाहजहांपुर की पीड़ित छात्रा सुश्री प्रीती राठौर की तत्काल ईलाज के लिये एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई।
श्री यादव ने शासन से इस घटना में संलिप्त दोषियों जिन्होंने सुश्री प्रीति राठौर को जलाने का दुःसाहस किया, दण्डित किये जाने की मांग की है।
राजेश राठौर निवासी ग्राम भैंसटा कलां पोस्ट पल्हरई, थाना कांठ, जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को अपनी बेटी सुश्री प्रीति राठौर जली हुई हालत में दिनांक 22 फरवरी 2021 को नगरिया मोड़, बरेली रोड पर मिली। उक्त सूचना मिलने पर सुश्री प्रीति राठौर के पिता ने सिविल अस्पताल लखनऊ पहुंचकर गम्भीर स्थिति में बेटी को एडमिट कराया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…