पंजाब के मशहूर सिंगर सरदूल सिकंदर नहीं रहे…

पंजाब के मशहूर सिंगर सरदूल सिकंदर नहीं रहे…

फैन्स में शोक की लहर…

 

मोहाली, 24 फरवरी। पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का आज 24 फरवरी को निधन हो गया। बताया जाता है कि 60 साल के सरदूल काफी बीमार चल रहे थे और उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे।

 

सरदूल पंजाब, मोहाली के फोर्टिस में हॉस्पिटलाइज थे और वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि उनके किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन इलाज के दौरान ही वह कोरोना की चपेट में आ गए थे। उनके निधन की खबर से फैन्स और चाहने वालों के बीच शोक की लहर है।

 

सरदूल सिकंदर के करियर की बात करें तो उन्होंने गानों के अलावा कई फिल्मों में ऐक्टिंग भी की है। उनका पहला ऐल्बम साल 1980 में आया था, जिसका नाम ‘रोडवेज दी लारी’ था। इसके बाद फिर वह कभी रुके नहीं। साल 1991 में ऐल्बम ‘हुस्ना दे मल्को’ फैन्स के बीच काफी चर्चा में रहा। सरदूल सिकंदर पंजाबी फिल्म ‘जग्गा डाकू’ में नजर आए थे और उनके अभिनय की काफी जमकर तारीफ हुई थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…