बिस्‍तर से उठते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान…

बिस्‍तर से उठते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान…

 

रात को सोने कैसे जाएं इस पर तो खूब चर्चा होती है लेकिन सुबह सोकर किस तरह उठा जाए इसके बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। बिस्‍तर से उठने का भी एक तरीका होता है। अगर आपको यह तरीका पता है तो सारे दिन आप तरोताजा और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आपने अक्‍सर सुना होगा लोग कहते हैं, ‘पता नहीं आज बिस्‍तर के किस तरफ से उठा था, पूरा दिन खराब गया।’ लेकिन इस बात में सचाई है, जिस तरह से किस करवट आप सो रहे हैं उसका असर आपकी नींद पर पड़ता है उसी तरह आप किस तरह सोकर उठे हैं वह भी आपके स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करता है।

 

सोकर उठने का सही तरीका

आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों ही मानते हैं कि बिस्‍तर की दायीं तरफ से उठना चाहिए। आयुर्वेद के हिसाब से आपके शरीर की दायीं तरफ सूर्य नाड़ी होती है। इसलिए जब आप अपनी दायीं करवट से उठते हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है।

 

अच्छी नींद के लिए करें ये उपाय

वहीं साइंस भी मानती है कि हमारे शरीर के आसपास दो चुंबकीय क्षेत्र होते हैं। एक हमारे सिर से पैरों की तरफ जाता है दूसरा पैरों से सिर की तरफ। इसलिए जब आप दायीं करवट सोकर उठते हैं तो अपने शरीर के दूसरे चुंबकीय क्षेत्र को मजबूत करते हैं। इससे आपके शरीर में ऊर्जा का प्रवाह तेज होता है। इस मामले में कुछ और विचार भी हैं जो दायीं करवट उठने का समर्थन करते हैं। इनके हिसाब से दायीं करवट उठने से आपका दिन तनाव मुक्‍त गुजरता है।

 

कमर को तकलीफ न दें

दायीं करवट उठने के अलावा यह भी जरूरी है कि सोकर उठते समय आपकी कमर में मोच वगैरह न आए। इसके लिए ये स्‍टेप्‍स फॉलो करें:

 

  1. झटके से न उठें

जब भी झटके से बिस्‍तर से उठेंगे तो कमर में मोच आने की आशंका ज्‍यादा रहेगी। इसलिए आराम से, स्‍ट्रेचिंग करके बिस्‍तर छोड़ना चाहिए।

 

  1. हाथों के सहारे उठें

बिस्‍तर से उठने के लिए पहले हाथों का सहारा लें। इससे आपकी गर्दन और कमर पर बेवजह जोर नहीं पड़ेगा।

 

  1. रिलेक्‍स करके बिस्‍तर से उठें

उठ कर बैठने के बाद कुछ देर बिस्‍तर पर बैठकर रिलेक्‍स करें। हड़बड़ाकर नहीं उठें।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…