चुनाव नजदीक आते देख पुलिस कमिश्नरेट ने दंगाइयों से निपटने के लिए किया मार्क डील रिहर्सल…

चुनाव नजदीक आते देख पुलिस कमिश्नरेट ने दंगाइयों से निपटने के लिए किया मार्क डील रिहर्सल…

पुलिस कमिश्नर के उच्चअधिकारी व पुलिस टीम मौजूद…

मोहनलालगंज लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर मोहनलालगंज कस्बे में शनिवार की शाम डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार के नेतृत्व में हुई मार्क ड्रिल पंचायत चुनाव में सतर्कता बरतने के लिए व दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस द्वारा किया गया मार्क ड्रिल।इस दौरान दंगाइयों को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की स्थिति पर नियंत्रण के लिए फोर्स से पानी फेंकने, पुलिस की कार्रवाई, आंसू गैस के गोले छोड़ने,, लाठीचार्ज की जानकारी के साथ ही पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने पुलिस कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में कुछ अराजक तत्व माहौल को खराब कर सकते हैं उनसे निपटने के लिए पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहना जरूरी है। वही रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे कस्बे का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही व्यापारियों को सुरक्षा का आभास दिलाया।डीसीपी रवि कुमार ने लगभग डेढ़ घंटे तक पुलिस कर्मियों ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बनने पर नियंत्रण के लिए विभिन्न तरह के प्रदर्शन का अभ्यास कराया। पुलिस कर्मियों ने दंगा की स्थिति में दंगाइयों पर नियंत्रण करने को पानी के फेंकने के साथ ही आंसू गैस के गोले दागने, केन और लाठीचार्ज करने के बाद फायरिंग की जानकारी दी गई।इस दौरान डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार के साथ ही एडीसीपी,एसीपी सहित जोन के कई थानो के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ रहे मौजूद।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…