चुलबुली मुस्कान एंटरटेनमेंट ने अपनी सारी सेवाओं का किया आगाज…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश चुलबुली मुस्कान इंटरटेनमेंट के संस्थापक/ संचालक अनिल पाण्डेय चुलबुली ने शुक्रवार को अपने माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त कर मीडिया सेलिब्रेशन करते हुए अपनी सारी सेवाओं का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हिंदी फीचर फिल्म किसान की बेटी की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी लाकडाउन की बजह से ही रूकी हुई थी उसके निर्माण में हमारी पूरी टीम निर्माता राम सजन मौर्या के साथ संयोजित है साथ ही लगातार चुलबुली मुस्कान एंटरटेनमेंट वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन एसोसिएशन के बैनर तले मुस्कान 1 टू 1000 टेली फिल्मों का निर्माण अवधी भाषा में कर रही है जिसका इन डोर व आउटडोर सूटिंग जारी है जिसमें समाज में फैली हुई कुरीतियों को उजागर करते हुए बेटी और शिक्षा को प्रमुखता प्रदान कर अपनी कॉमेडी हिंदी अवधी रियलिटी शो में हम उतारते रहेंगे और इसी के साथ ही मुस्कान रसोईघर, मुस्कान लाज रेस्टोरेंट, मुस्कान VENUE हाल, बर्थडे सेलिब्रेशन, मैरिज इनवर्सरी पैकेजों व श्रावस्ती विजिटिगं टूर एंड ट्रैवल इत्यादि का संचालन चुलबुली मुस्कान स्ट्रीम के तहत् चलता रहेगा जिसमें हमारी बेटी स्वर्गीय मुस्कान के नाम बेटी समतुल्य पहले बच्चे का पहला बर्थडे सेलिब्रेशन तथा हमारे बाबा स्वर्गीय राम शोहरत पांडे के नाम 60 वर्ष से ऊपर बाबा समान आयु वाले कपल की शादी की सालगिरह हमारी चुलबुली मुस्कान इंटरटेनमेंट के तहत निशुल्क कराई जाएगी तथा चुलबुली मुस्कान रियल्टी शो लगातार महीने में एक बार मुस्कान हाल कटरा बाजार श्रावस्ती में चुलबुली टीम के संग किया जाएगा जिसमें के. एस. ए. परिवार के मार्गदर्शक अशोक पाण्डेय, बुध्दि सागर अवस्थी व गुरूगुट सर की पूरी टीम सहभागी रहेगी मुस्कान स्ट्रीम अंतर्गत संचालित साहित्यिक काव्य संयोजन की जिम्मेदारी बाराबंकी के ओज कवि मुकेश मिश्रा जी को मिला मुस्कान रसोई घर में निर्धारित समय पर मात्र ₹20 में भरपेट भोजन उपलब्ध रहेगा उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त हास्य व्यंग के राष्ट्रीय कवि शंभू शिखर ने अपने कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया इस दौरान मीडिया प्रभारी हसमत हुसैन व मुकेश मिश्रा जी ने भी अपना काव्य पाठ किया इसी प्रकार चुलबुली मुस्कान एंटरटेनमेंट की मुस्कान टीम संग ख्याति प्राप्त सेलिब्रिटी को ससम्मान बुलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाती रहेगी इस दौरान चुलबुली काकी की चुलबुली मुस्कान टीम प्रमुख संयोजिका रिंकू दीदी, टीम के संगीतकार व पिता की भूमिका निभाने वाले धर्मनाथ गौड व मां की भूमिका में पूर्वांचल की गीता जी,विशिष्ट अतिथि व टीम के टी आर पी वेश कार्यक्रम के प्रायोजक प्रभाकर सिंह, टीम के आर्ट डायरेक्टर ओम जी , टीम का स्टार कास्ट चुलबुली काकी लल्ननवा, छिंकनिक बप्पा रंगीला मुंहनोंचवा सहित तमाम कलाकार उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए मीडिया कर्मियों सहित अन्य पूरी टीम को को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…