नेहा कक्कड़ गीतकार संतोष आनंद का दर्द सुनकर फूटकर रोईं…

नेहा कक्कड़ गीतकार संतोष आनंद का दर्द सुनकर फूटकर रोईं…

 

मुंबई, 20 फरवरी। ‘इंडियन आइडल’ की यह शाम सबसे इमोशनल रहा, जहां ‘एक प्यार का नगमा है’ गाने लिखने वाले फेमस गीतकार संतोष आनंद की दर्द भरी बातें सुनकर हर किसी की आंखों से आंस बहे। इस मौके पर नेहा कक्कड़ ने इस गीतकार के लिए जो अपनापन दिखाया, वह भी देखने वालों को खुशी के आंसू रुला रहा है।

 

नेहा कक्कड़ और संतोष आनंद का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘इंडियन आइडल 2020’ की इस शाम को लोग आसानी से भुला नहीं पाएंगे, क्योंकि इस वीडियो में नजर आ रहा हर इंसान रोता दिख रहा है। संतोष आनंद जिस तरह से अपने हालात को बयान कर रहे हैं, वह वाकई रुलाने वाले हैं। ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर इस शाम लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की हिट जोड़ी में से प्यारेलाल जी भी मौजूद थे।

 

इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे है, बरसों बाद मैं मुंबई आया हूं। अच्छा लग रहा है। एक उड़ते हुए पंक्षी की तरह मैं यहां आता था और चला जाता था। रात-रात भर जग के मैंने गीत लिखे। मैंने गीत नहीं, अपने खून और कलम से लिखे। इतना अच्छा लगता है वो दिन याद करके। आज तो मेरे लिए ऐसा लगता है जैसे दिन भी रात हो गया है।’

 

वह आगे कह रहे हैं, ‘मैं जीना चाहता हूं बहुत अच्छी तरह से। पैदल जाते थे देवी यात्राओं पर, पीले कपड़े पहनकर। राम जी ने मुझपर कृपा भी बहुत की थी। बहुत कुछ दिया भी था। सबकुछ कैसे चला गया। राम जी का कपाट किसने बंद कर दिया, मुझे आजतक पता नहीं चला। अब वो दौर तो नहीं, लेकिन इतना कहना चाहता हूं- जो बीत गया है वो अब दौर न आएगा, इस दिल में सिवा तेरे कोई और न आएगा। घर फूंक दिया हमने अब राख उठानी है, जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है।’

 

ये सब सुनते ही नेहा कक्कड़ काफी रोने लगीं और उन्होंने कहा, ‘आपके लिखे जो गीत हैं उनसे हम सबने प्यार करना सीखा है। दुनिया के बारे में जाना है और सर मैं मेरी तरफ से आपको 5 लाख रुपए की भेंट देना चाहती हूं।’ यह सुनकर संतोष आनंद रो पड़े और कहा- मैं बड़ा स्वाभिमानी हूं, आज तक मैंने किसी से कुछ भी नहीं मांगा, मैं आज भी मेहनत करता हीं दूर-दूर जाकर। नेहा ने रोते हुए जवाह दिया- आप ये समझिए की ये आपकी पोती की तरफ से है। इसके बाद रोते हुए संतोष आनंदर कह पड़े- उसके लिए मैं स्वीकार करूंगा।’

 

इस वीडियो पर लोग नेहा की तारीफे करते नहीं थक रहे। एक यूज़र ने लिखा- नेहा कक्कड़ का जितना अच्छा गला है उतना ही अच्छा दिल भी है , लोग उसके इमोशनल होने के मीम्स बनाते हैं लेकिन उन लोगो को ये नहीं पता कि उसका मजाक तो बनाया जा सकता है लेकिन उसके जैसा दिल कहां से लाओगे , सल्यूट करता हूं नेहा जी।

 

कई लोगों ने कहा- इसे देखकर मैं अपने आंसू न रोक सका। एक ने कहा- हर किसी के पास नहीं होता इतना बड़ा और साफ दिल जो हमारी नेहू के पास है और हां ओल्ड हमेशा गोल्ड होते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…