04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के 19 हजार 900 रूपये नगद, 02 मोटर साइकिल, 04 मोबाइल फोन आदि बरामद…

04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के 19 हजार 900 रूपये नगद…

02 मोटर साइकिल, 04 मोबाइल फोन आदि बरामद…

जनपद बाराबंकी/थाना कोतवाली नगर दिनाॅकः 19.02.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रेलवे क्रार्सिंग सफेदाबाद से 04 अभियुक्तों 1-मुकेश 2-नन्हा 3-राजन 4-विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 19 हजार 900 रूपये नगद, 02 मोटर साइकिल, 04 मोबाइल फोन आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनाॅकः 18.02.2021 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद रूपये उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-मुकेश कुमार निवासी जीतनगर थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी।
2-नन्हा निवासी दुन्दुपुरवा थाना कोतवालीनगर जनपद बाराबंकी।
3-राजन निवासी बरेठीपुरवा थाना देवां जनपद बाराबंकी।
4-विनय कुमार निवासी जीतनगर थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी।
बरामदगीः-
1-लूट के 19 हजार 900 रूपये नगद,
2- 02 मोटर साइकिल,
3-04 मोबाइल फोन आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…