राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में पिस्तौल दिखाकर जमकर गुंडागर्दी करने का आरोपी बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा आशीष पांडे गुरुवार को सरेंडर करने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) पहुंचा। आशीष को पिछले तीन दिन से दिल्ली और यूपी की पुलिस तलाश रही थी। लेकिन गुरुवार को आशीष खुद पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया। सरेंडर करने से पहले आशीष ने 2 मिनट 36 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया जिसमें उसने उस दिन की घटना के बारे में बताया।
पढ़ें , आशीष के वीडियो में कहा गया एक-एक शब्द :
हैलो फ्रेंड्स… मैं आशीष पांडे, सन ऑफ श्री राकेश पांडे, आप मुझे पहचान रहे होंगे पिछले चार दिनों में पूरे हिन्दुस्तान में मेरे ऊपर मीडिया ट्रायल चल रहा है। मुझे ऐसे प्रोजेक्ट किया जा रहा है जैसे कि मैं कोई टेरेरिस्ट हूं, वॉन्डेट हूं। पूरे देश की पुलिस मुझे ढूंढ रही है। मेरे लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। मैं मना नहीं कर रहा हूं कि उस दिन रात को ये घटना हुई थी। मुझे इसकी जानकारी दो या तीन दिन बाद तब पता चली जब ये वीडियो वायरल हुआ। लेकिन इस घटना का सिर्फ एक पक्ष ही दिखाया जा रहा है। इसको पता लगाया जाए कि उस दिन रात को क्या हुआ था, सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाएं, ये देखा जाए कि लेडीज टॉयेलट में कौन घुसा हुआ था, किसने-किसको धमकी दी थी।
मैं मानता हूं जब मैं होटल से बाहर निकला तो मैं अपना लाइसेंस हथियार (पिस्तौल) लेकर निकला था। लेकिन हथियार ना मैंने उसे दिखाया, ना मैंने उसके ऊपर ताना। हथियार मेरे पैर के पीछे था पूरा टाइम। आप लोग बोल रहे हैं कि मैंने उस लड़की से अभद्रता की उसे हथियार दिखाया। लेकिन मैंने उस लड़की से बात तक नहीं की, मैंने उस लड़की की तरफ देखा तक नहीं, मैं उससे मुखातिब तक नहीं हुआ। उसने मुझे धक्का दिया, अश्लील इशारे किए उसके दोस्त ने मुझे उल्टी-सीधी बातें बोलीं।
खैर…. ये सारी चीजें मैं पुलिस को अपने बयान में बताऊंगा। दूसरी बात, मुझे अपने देश की न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। मैं उसके जरिए ही अपना सरेंडर करूंगा। जिस तरह मीडिय ट्रायल कर रही है मैं ये बताना चाहता हूं कि मैं एक बिजनेसमैन हूं और किसी पॉलीटिशियन का बेटा या भाई होना कोई गुनाह नहीं है इस देश में। मैं बिजनेसमैन हूं टैक्स देता हूं। मेरे खिलाफ आज तक किसी को थप्पड़ मारने तक की रिपोर्ट नहीं है। जहां तक रही लाइसेंस की बात तो पिछले 20 साल से मेरे पास हथियार(पिस्तौल) है। मैंने उस हथियार को लेकर कभी किसी से बदतमीजी की हो या कोई अभद्र व्यवहार किया हो ऐसा कभी नहीं हुआ।
जी हां, मैं जाऊंगा मैं सरेंडर करूंगा। मेरी आपसे यही विनती है कि एकबार आपलोग सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर देखिए कि अंदर क्या हुआ था, किसने किसको धमकी दी। उसने मुझे जान से मारने की धमकी थी। मैंने सिक्यॉरिटी बुलाई, सिक्यॉरिटी वालों ने उसे बाहर जाने को बोला। आप हयात होटल के सिक्यॉरिटी वालों और स्टाफ का बयान लीजिए तो आपको सारी जानकारी हो जाएगी। थैंक्यू!