एसटीएफः लूट घटना में फरार इनामी अपराधी गोलू उर्फ अफरोज गिरफ्तार…
सुलतानपुर/लखनऊ 18 फरवरी। आज दिनांक 19-02-2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को मु0अ0सं0-857/2020 धारा-395,412 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर में वांछित रू0 50,000/- के इनामी अपराधी गोलू उर्फ अफरोज पुत्र एजाज उर्फ मुन्ना कोे गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
गोलू उर्फ अफरोज पुत्र एजाज उर्फ मुन्ना निवासी बजूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
बरामदगीः- रू0-500/- नगद व एक अदद आधार कार्ड नं0-829486811752
निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा एस0टी0एफ लखनऊ द्वारा टीम गठित कर मु0अ0सं0-857/2020 धारा-395,412 भा0द0वि0 थाना कोतवालीनगर, जनपद सुलतानपुर में वांछित रू0 50,000/-का इनामी अपराधी गोलू उर्फ अफरोज पुत्र एजाज उर्फ कहीं जाने की फिराक में थाना कोतवालीनगर, जनपद सुलतानपुर अन्र्तगत टेडुई मोड़ से कादीपुर रोड पर गिरफ्तार करने में सफलता पायी।
गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ अफरोज उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि लगभग 03 वर्ष पूर्व अमहट में ब्रिज के ऊपर तारिक हासिमी, आसिफ, राजेन्द्र तिवारी व सुहेब के साथ मिलकर 03 लाख रूपये के लूट की घटना कारित की थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-857/2020 धारा-395,412 भा0द0वि0 थाना कोतवालीनगर जनपद सुलतानपुर मेें पंजीकृत हुआ था, जिसमें वह फरार चल रहा था और जनपद सुलतानपुर से उस पर रू0 50,000/- का इनाम घोषित हो रखा था। फरारी के दौरान वह गुजरात में सूरत रेलवे स्टेशन के पास पाटिल चाल में सलारपुर के सोनू के साथ किराये के कमरे में रहता था तथा जीन्स व पैण्ट आदि बेंचता था। इसके अतिरिक्त पयागीपुर मेें रानू, गोलू, निहाल, संदीप, सुभम तिवारी के साथ लूट किया था। अभियुक्त गोलू उर्फ अफरोज के विरूद्ध कुल 05 अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है और यह मु0अ0सं0-857/2020 धारा-395,412 भा0द0वि0 थाना कोतवालीनगर जनपद सुल्तानपुर में वांछित चल रहा था, जिस पर पचास हजार रूपये का पुरूस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ अफरोज के विरूद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत होना ज्ञात हुआ हैः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा नाम थाना जनपद
1 96/18 3/25 आम्र्स ऐक्ट को0नगर सुलतानपुर
2 403/18 392/411 भादवि को0नगर सुलतानपुर
3 465/18 307 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट को0नगर सुलतानपुर
4 538/18 395/412 भादवि को0नगर सुलतानपुर
5 857/20 395/412 भादवि को0नगर सुलतानपुर
गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ अफरोज को मु0अ0सं0-857/2020 धारा-395/412 भादवि थाना कोतवालीनगर जनपद सुलतानपुर में दाखिल किया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कोतवालीनगर जनपद सुलतानपुर द्वारा की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…