डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 अमित कुमार राय ने बताया…
लखनऊ 18 फरवरी। डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 अमित कुमार राय ने बताया कि डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टी0एस0 मिश्रा मेडिकल कालेज एण्ड हाॅस्पिटल, लखनऊ में संचालित डठठै पाठ्यक्रम की परीक्षा ख्म्गंउ ैबीमकनसम वित डठठै म्गंउपदंजपवद थ्मइतनंतलए2021.थ्वत डठठै 1ेज च्तवमिेेपवदंस ;ैनचचसमउमदजतलद्ध.ठंजबी.2019.20 – डठठै 2दक च्तवमिेेपवदंस ;त्महनसंत ंदक ैनचचसमउमदजतलद्ध.ठंजबी.2017.18ध्2016.17 – डठठै 3तक चतवमिेेपवदंस ;च्ंतज.1द्ध.;त्महनसंत ंदक ैनचचसमउमदजतलद्ध.ठंजबी-2016-17, दिनांक 22 फरवरी, 2021 से दिनांक 02 मार्च, 2021 तक आयोजित होना प्रस्तावित है। परीक्षा समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्केउतन.नच.दपब.पद पर उपलब्ध है।
डाॅ0 राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली ये परीक्षाएँ कोविड-19 वैश्विक महामारी के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों/मार्गदर्शी सिद्धान्तों का पालन करते हुए आयोजित की जायेंगी। सभी परीक्षार्थी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर, अपने साथ सेनेटाइजर रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर के परीक्षा-केन्द्र में निर्धारित परीक्षा-कार्यक्रम के अनुसार आगमन एवं प्रस्थान करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे।
डाॅ0 राय ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित उक्त परीक्षा हेतु परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा-प्रवेश-पत्र (।कउपज ब्ंतक) विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आॅन-लाइन डाउनलोड कर प्राचार्य (टी0एस0 मिश्रा मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल, लखनऊ) से सत्यापित कराते हुए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…