पापा कपिल शर्मा को कॉपी करती दिखीं अनायरा तो वायरल हुई तस्वीर…

पापा कपिल शर्मा को कॉपी करती दिखीं अनायरा तो वायरल हुई तस्वीर…

 

मुंबई, 19 फरवरी । कपिल शर्मा हाल ही एक प्यारे से बेटे के पिता बने और फिलहाल वह ब्रेक पर चल रहे हैं। कपिल पूरा वक्त फैमिली और बच्चों को दो रहे हैं। इसी वजह से कपिल ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से भी ब्रेक ले लिया है। इसी बीच कपिल ने बेटी अनायरा के साथ एक बड़ी ही प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

 

इस तस्वीर में जिस चीज़ पर सबका ध्यान सबसे ज्यादा अटका है, वह है अनायरा का पापा कपिल को कॉपी करना। तस्वीर में कपिल कैमरे को देख हाथ हिला रहे हैं तो अनायरा ने भी वैसा ही जेस्चर दिखाया है। इस तस्वीर को 2 घंटे के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये लगातार बढ़ रहे हैं।

 

हर कोई बेबी अनायरा की क्यूटनेस की तारीफ कर रहा है। भारती सिंह से लेकर नेहा कक्कड़, नीति मोहन, परमीत सेठी, मुक्ति मोहन और कश्मीरा शाह समेत दर्जनों सिलेब्रिटीज ने पापा-बेटी की इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसाया है।

 

बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी और उसके 1 साल बाद यानी 10 दिसंबर 2019 को अनायरा का जन्म हुआ। हाल ही कपिल और गिन्नी एक प्यारे से बेटे के पैरंट्स बने थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…