करीना कपूर की डिलिवरी से पहले घर पहुंच रहे हैं तोहफे…
बेबो ने इंस्टाग्राम पर दिखाई झलक…
मुंबई, 19 फरवरी। करीना कपूर खान की डिलिवरी का वक्त पास आ रहा है, ऐसे में फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ रहा है। उनके घर के आसपास फटॉग्रफर्स इकट्ठे हैं। करीना के पास गिफ्ट्स पहुंच रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी दिखाई है। बुधवार को बबिता, करिश्मा, सोहा और इब्राहिम को करीना के घर पर देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि बेबो डिलिवरी के लिए ऐडमिट होने जा रही हैं। हालांकि उनकी इंस्टा स्टोरी पर गिफ्ट्स की तस्वीरों ने इन खबरों को अफवाह साबित कर दिया। होने वाली मां करीना के लिए उनके करीबी तोहफे भेज रहे हैं। वहीं पिंक और ब्लू पैकिंग में बड़ा सा गिफ्ट करीना के घर पहुंचते देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की डिलिवरी 15 फरवरी के आसपास होनी थी। अब उनकी फैमिली नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए तैयार है। करीना दूसरे बच्चे की डिलिवरी के लिए बड़े घर में शिफ्ट हुई हैं। यह घर उनके पिछले घर से बड़ा है और दोनों बच्चों के स्पेस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…