आज का राशिफल 🦕🦅दिन-गुरुवार,दिनांक 18 फरवरी 2021…
🐏 मेष: आज योजना में अचानक बदलाव हो सकता है। इस वजह से नकारात्मकता बनी रह सकती है। नौकरी से संबंधित कुछ नकारात्मक बात का भी पता चलेगा। परिवार के लोगों के साथ वाद विवाद बढ़ सकते हैं। किस व्यक्ति पर आप अधिक निर्भरता दिखा रहे थे उस व्यक्ति के बर्ताव में अचानक से ही बदलाव दिखने के कारण आपको रोषऔर मानसिक तकलीफ का सामना हो सकता है।
करियर : काम से संबंधित बातों में अचानक से आपके मन के खिलाफ बदलाव आ सकता है।
लव : जो अपेक्षाएं आप पार्टनर से संबंधित रख रहे थे, उन अपेक्षाओं को पार्टनर द्वारा पुराना होते देखा आपको दुख हो सकता है।
हेल्थ : पेट में बढ़ती जलन नई शारीरिक बीमारियां पैदा कर सकती है। इसलिए सेहत पर ध्यान दें।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 9
🐄 वृषभ: आज आप मन लगाकर हर काम को पूरा करने की कोशिश करेंगे। आपका आत्मविश्वास फिर से एक बार जाग जाएगा। जिसकी वजह से कठिन बातों के बारे में भी सोच-विचार करके आप उनको सुलझाने की कोशिश करेंगे, खास करके जब बात व्यक्तिगत हो और पैसों से संबंधित हो। व्यक्तिगत रिलेशनशिप में बदलाव लाने के लिए आपके द्वारा प्रयत्न बढ़ाए जा सकते हैं।
करियर : काम से संबंधित तय टारगेट को पूरा करने के लिए आप प्रयत्न करेंगे और एकाग्र रहने की वजह से काम को पूरा कर पाना भी आपके लिए संभव हो सकता है।
लव : पार्टनर से संबंधित परेशानियों को समझने की कोशिश करनी होगी।
हेल्थ : गर्दन और कंधे से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 5
👫 मिथुन: आज व्यक्तिगत बात पर जब भी पैसा खर्च करना हो, तभी जागरूकता दिखाने की आवश्यकता होगी। आपकी खर्चीले स्वभाव के कारण आप कर्ज बना रहे हैं। कुछ लोग आपकी आर्थिक परिस्थिति को खराब कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें।
करियर : व्यापार से संबंधित बातों पर ध्यान दें। लोगों द्वारा आपको विचलित करने के प्रयत्न किए जा सकते हैं।
लव : काम के साथ-साथ पार्टनर को भी वक्त देने की आवश्यकता होगी।
हेल्थ : घुटने और पैर से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 3
🦀 कर्क: आज आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ेगा और जो भी बातें आपने खुद के लिए सोची थीं, वह आपकी अपेक्षा के अनुसार ना होने की वजह से मन में थोड़ी नाराजगी रह सकती है। लेकिन, आप अपना हौंसला खोने नहीं देंगे। मन में बढ़ी इनसिक्योरिटी की वजह से आपके द्वारा किए जाने वाले प्रयत्न भी आज आप बढ़ा सकते हैं।
करियर : काम से संबंधित बातों को अधिक ध्यान दिया जाएगा।
लव : लव लाइफ से जुड़ी किसी समस्या का समाधान आज आपको प्राप्त हो सकता है।
हेल्थ : पानी का सेवन योग्य मात्रा में करने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 4
🦁 सिंह: आज फिलहाल वक्त आपके पक्ष में है, योजना बनाकर काम करते रहें। आपके अंदर बढ़ रहे आलस और नकारात्मक विचार आपकी क्षमता को कम करते हैं। इसलिए नकारात्मक बातों से दूर रहने की कोशिश करें। पैसों से संबंधित अटके हुए काम आज फिर से शुरू हो सकते हैं।
करियर : इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस से संबंधित लोगों को अपना टारगेट पूरा करने के लिए प्रयत्न बढ़ाने होंगे।
लव : पार्टनर के प्रति वास्तविक रहकर अपेक्षाएं रखें।
हेल्थ : किडनी से संबंधित हो रही समस्या कम हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 7
🙋♀️ कन्या: आज किसी विषय में निर्णय न ले पाना आपको बेचैन कर सकता है। काम के प्रति आप का उत्साह कम होने की वजह से मन में बेचैनी भी बनी रहेगी। परिवार के लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है। पुराने मित्रों से हो रही मुलाकात आपको आनंद देगी।
करियर : करियर से संबंधित बातों को अधिक गंभीरता से देखने की आवश्यकता होगी।
लव : आपके अंदर बन रही नकारात्मकता आपके रिलेशनशिप पर भी असर दिखा रही है। इसलिए पहले व्यक्तिगत बातों को सुधारने की कोशिश करें।
हेल्थ : शरीर में खून की कमी नए रोग पैदा कर सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 8
⚖️ तुला: आज नए काम की शुरुआत करते समय अनेक तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, पुराने काम के बारे में आपको सही मार्ग प्राप्त होगा, जिसकी वजह से आप उन्नति देख पाएंगे। फिर भी मनचाहे काम हो पाना मुश्किल लग रहा है। परिवार के लोगों के सामने अपनी भावनाओं को योग्य तरीके से व्यक्त करने की आवश्यकता होगी।
करियर : आपके अंदर बनी सकारात्मक ऊर्जा का ठीक से उपयोग करके करियर के प्रति रखे लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करें।
लव : पार्टनर आपका उत्साह और प्रेरणा बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं।
हेल्थ : मांसपेशियों में खिंचाव या बदन दर्द की तकलीफ होगी।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 1
🦂 वृश्चिक: आज जो भी काम आपने ठान लिया है, उसे पूरा करने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है। लेकिन, मन में अनेक तरह के विचार आने के कारण आप अपनी अपेक्षा अनुसार काम नहीं कर पाएंगे। अपने अंदर सकारात्मकता बनाने के लिए जो लोग आपका उत्साह बढ़ाते हैं और प्रेरणा देते हैं, उनके साथ अधिक वक्त बिताएं।
करियर : काम से संबंधित नए अवसर की वजह से पुराने काम को नजरअंदाज कर सकते हैं।
लव : लव लाइफ की प्रती घटी पुरानी घटनाओं को याद करके उदासीनता महसूस होगी।
हेल्थ : अधिक गर्म और मसालेदार खाना खाने की वजह से सेहत से संबंधित तकलीफ महसूस हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 6
🏹 धनु: आज आप अपने जीवन को देखने का नजरिया फिर से एक बार बदल सकते हैं, अपनी कठिनाइयों को दूर करने के लिए आप पूरी तरह से तैयार हैं, इसलिए अपनी क्षमताओं का अधिक से अधिक उपयोग करके आगे बढ़ने की कोशिश जारी रखें। परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा आपको मानसिक तरीके से कमजोर करने की कोशिश की जा सकती है।
करियर : काम से संबंधित ट्रेनिंग मिलेगा, जिसकी वजह से नई जिम्मेदारी को पूरा कर पाना आपके लिए संभव हो सकता है।
लव : लव लाइफ से संबंधित आपकी रूचि कम होगी।
हेल्थ : शारीरिक व्यायाम को अपने जीवन शैली का अंग बनाने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
🐊 मकर: आज करीबी व्यक्ति के व्यवहार की वजह से आपको फंसाए जाने की भावनाएं महसूस हो सकती हैं, लेकिन व्यक्ति के बर्ताव का कारण भी जानने की आवश्यकता होगी। परिवार के किसी व्यक्ति की सेहत में अचानक से बदलाव दिखेगा, जिसकी वजह से आपको चिंता हो सकती है।
करियर : काम की जगह किसी के द्वारा भी सहयोग प्राप्त ना होना, आपके लिए तकलीफ का कारण होगा।
लव : जो लोग रिलेशनशिप के खराब दौर से गुजर रहे हैं, फिलहाल आपको संयम रखने की आवश्यकता होगी।
हेल्थ : पेट की बीमारी बढ़ सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 8
🏮 कुंभ: आज बच्चों को आपके मानसिक आधार की आवश्यकता होगी। परिवार के जो लोग आपसे उम्र में कम है, उनके साथ संवाद ठीक से बनाए रखें। परिवार के कुछ लोग आपको अपने प्राण प्रेरणा का स्थान समझते हैं, इसलिए अपने बर्ताव के लिए भी आपको जागरूकता रखने की आवश्यकता होगी।
करियर : काम से संबंधित बातों की वजह से परिवार समेत यात्रा हो सकती है।
लव : पति-पत्नी एक दूसरे की मानसिक तकलीफ को दूर करने की कोशिश करते रहेंगे।
हेल्थ : बच्चों को पेट से संबंधित समस्या तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 3
🐋 मीन: आज आप व्यक्तिगत बातों से ज्यादा पार्टनर और लव रिलेशनशिप पर ही अधिक वक्त खर्च होगा। योग्य पार्टनर के साथ जीवन में स्थिर होने की कोशिश आपके द्वारा किए जाएगी। परिवार के लोगों का सहयोग आपके हर निर्णय में आपको प्राप्त होगा। फिलहाल समय आप के पक्ष में है, इसलिए कठिन काम भी आसानी से पूरे होंगे।
करियर : भागीदारी में किए हुए काम में बड़ा फायदा आज नजर आ सकता है।
लव : पार्टनर द्वारा आपको मानसिक समाधान प्राप्त होगा।
हेल्थ : यूरिन इन्फेक्शन से संबंधित तकलीफ को नजरअंदाज ना करें।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 6
☯️ आज का दिन सभी के लिए मंगलयम हो।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…