दिशा पाटनी ने दोस्त की शादी में लगाया चार चांद…
मुंबई, 18 फरवरी । दिशा पाटनी अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहुंचीं हैं और सोशल मीडिया पर इस मौके की कई खूबसूरत तस्वीरें औ वीडियो छाई हैं। दिशा पाटनी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस शादी की कुछ झलकियां शेयर की हैं, जिसमें दूल्हे को शादी के लिए कार में बिठाती दिख रही हैं दिशा।
इस मौके पर दिशा काफी खूबसूरत दिख रही थीं और कैमरे की निगाहें उनपर ही टिकी रहीं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ और वीडियोज दिख रहे हैं जिसमें वह घरवालों के साथ डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में वह मास्क में नजर आ रही हैं और घर के कपड़ों में ही दिख रही हैं। जबकि वहां मौजूद बाकी लोग फंक्शन के हिसाब से तैयार दिख रहे हैं।
दिशा ने इससे पहले दूल्हा दुल्हन की एक तस्वीर शेयर कर अपने बेस्ट फ्रेंड को इस शादी की बधाई दी थी। इसके बाद दिशा ने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह लहंगे में नजर आ रही हैं।
दिशा सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं और फैन्स से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर किया करती हैं। बता दें कि दिशा सलमान खान की अगली फिल्म ‘राधे’ की तैयारी में जुटी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…