राम गोपाल वर्मा का डिलीट हुआ ट्वीट वायरल…
मुंबई, 18 फरवरी। कंगना रनौत बीते कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ से जुड़े अपडेट्स ट्विटर पर शेयर कर रही हैं। कंगना ने रीसेंटली फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट किया था। इसमें उनकी क्लोजअप तस्वीर भी थी। इस तस्वीर के लिए फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने एक पोस्ट किया था। अब यह ट्वीट नजर नहीं आ रहा।
इस ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने कंगना को न्यूक्लियर बम बताया था। राम गोपाल वर्मा ने कंगना की तस्वीर की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था कि प्रोफेनल फिल्ममेकर के तौर पर अपने करियर में किसी ऐक्टर का इतना बढ़िया क्लोजअप नहीं देखा। उन्होंने लिखा था कि किसी ऐक्टर में इतनी ओरिजिनैलिटी और इंटेंसिटी नहीं देखी। कंगना को टैग करते हुए उन्होंने न्यूक्लियर बम लिखा था। आरजीवी का ये ट्वीट अब डिलीट हो चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल है।
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ स्पाई ऐक्शन है। मूवी में कंगना सीक्रेट सर्विस एजेंट के रोल में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर रजनीश राजी घई हैं। ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी। इसके साथ कंगना ‘तेजस’ और ‘थलाइवी’ में लीड रोल में नजर आएंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…