भूर्तपूर्व सैनिक के दो खातो से आनलाइन लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार… 

भूर्तपूर्व सैनिक के दो खातो से आनलाइन लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार… 

साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र- प्रयागराज साइबर अपराधो के अनावरण के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश राम कुमार के आदेशानुसार साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम मे पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश व पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना  परिक्षेत्र -प्रयागराज के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी की टीम के द्वारा भूर्तपूर्व सैनिक के दो खातो से आनलाइन लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को मु0अ0सं0 02/2021 धारा 419/420 भा0द0वि0 व 66 ब्ध्क् आई0टी0 एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
ज्ञात हो कि दिनाँक 20.11.2020 को वादी भूर्तपूर्व सूबेदार मेजर गोपाल सिंह पुत्र अमर देव सिंह नि0 म0नं0 11ए/1सी भोला का पूरा सूलेमसराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज के जम्मू कश्मीर पोस्टिंग के दौरान उनके दो खातों से आनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से 6,14,326.55 रू0/- अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिये जाने के सम्बन्ध में  दिये गये शिकायती प्रा0पत्र की जांच में तकनीकी संशाधनो का प्रयोग करते हुये जानकारी एकत्र की गई व प्च् ।ककतमेे के लोकेशन के अनुसार अभियुक्त अनुज सिंह पुत्र शिवाजी सिंह नि0 सहेरी जखनिया गाजीपुर हालपता सी1 2066 पार्क ड्राइव डीआईएफ फेस 5 गुडगांव नियर रैपेट मेट्रो सेक्शन 53 हरियाणा के द्वारा आनलाइन 6,14,326.55 रू0/-  ठगी की गई जिसका नाम प्रकाश में आया, तत्पश्चात साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र – प्रयागराज पर मु0अ0सं0 02/2021 धारा 419/420 भा0द0वि0 व 66ब्ध्क् आई0टी0 में पंजीकृत कर अभियुक्त अनुज सिंह पुत्र शिवाजी सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
अपराध करने का तरीका – अनुज सिंह पुत्र शिवाजी सिंह नि0 सहेरी जखनिया गाजीपुर हालपता सी1 2066 पार्क ड्राइव डीआईएफ फेस 5 गुडगांव नियर रैपेट मेट्रो सेक्शन 53 हरियाणा द्वारा बताया कि वादी गोपाल जी सिंह पुत्र अमर देव सिंह नि0 म0नं0 11ए/1सी भोला का पूरा सूलेमसराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज जोकि मेरे सगे मामा है । उनके दो खातो का विवरण मेरे द्वारा एयरटेल पेमेन्ट बैंक में जोड़ा गया व उनके मोबाइल में न्च्प् जनरेट करके व मामा के मोबाइल में ।छल्क्म्ैज्ञ ।च्च् इन्सटाल कर उनके मोबाइल का रिमोट एक्सेस कर आनलाइन स्थानान्तरण के मैसेज का प्रयोग से धोखाधड़ी करके खातो से लगभग 6,14,326.55 रू0/- ठगी कर अपने विभिन्न खातों में स्थानान्तरण कर आनलाइन खरीद दारी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण  –    
अनुज सिंह पुत्र शिवाजी सिंह स्थायी पता नि0 सहेरी जखनिया गाजीपुर उ0प्र0, व सी1 2066 पार्क ड्राइव डीआईएफ फेस 5 गुडगांव नियर रैपेट मेट्रो सेक्शन 53 हरियाणा ।
बरामदगी –
1. चार अदद सिम कार्ड – 02 जियो, 1 एयरटेल, 1 वोडाफोन
2. एक अदद स्मार्ट फोन डप् (घटना में प्रयुक्त)
3. तीन अदद एटीएम कार्ड (च्छठए न्ठप्ए ैठप्)
4. एक अदद ब्लैंक चेंक एसबीआई बैंक
5. छः अदद रशीदी बिल (धोखाधड़ी के पैसे से)

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…