ऐक्टर रणवीर शौरी कोरोना पॉजिटिव…

ऐक्टर रणवीर शौरी कोरोना पॉजिटिव…

 

मुंबई, 17 फरवरी। दुनियाभर में एक साल से ज्यादा समय से कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित होकर जान गंवा चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री भी कोरोना वायरस के कहर से अछूती नहीं है। कई ऐक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब रणवीर शौरी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। रणवीर ने यह बात सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

 

पिछली साल ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘लूटकेस’ जैसी फिल्मों और ‘परिवार’ और ‘हाई’ जैसी वेब सीरीज में दिखाई दिए रणवीर शौरी ने फिलहाल खुद को क्वॉरेंटीन कर लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं टेस्ट में कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं। लक्षण बहुत हल्के हैं और मैंने खुद को क्वॉरेंटीन कर लिया है।’

 

बता दें कि इससे पहले बॉलिवुड में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, हर्षवर्धन राणे जैसे बहुत से सिलेब्रिटीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मुंबई में लॉकडाउन में ढिलाई देने के बाद अचानक मामले बढ़ने भी शुरू हो गए हैं। हालांकि फिल्मों की शूटिंग अभी भी पूरे एहतियात के साथ की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…