शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 72.61 प्रति डॉलर पर…
मुंबई, 15 फरवरी । घरेलू शेयर बाजारों में तेजी तथा सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों के दम पर सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 72.61 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 72.61 प्रति डॉलर पर खुला, जो पिछले दिवस के स्तर के मुकाबले 14 पैसे ऊपर है। शुक्रवार को रुपया 72.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 90.33 पर आ गया। इस बीच घरेलू मोर्चे पर बीएसई का सेंसेक्स 488.89 अंक की बढ़त के साथ 52,033.19 अंक पर और एनएसई निफ्टी 128.85 अंक की मजबूती के साथ 15,292.15 अंक पर कारोबार कर रहा था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को एफपीआई ने 37.33 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…