सुशांत की मौत को 8 महीने पूरे, इमोशनल…
होकर बहन श्वेता बोली- कहां चला गया बेबी…
मुंबई, 15 फरवरी। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 फरवरी को 8 महीने पूरे हो गए हैं। सुशांत का निधन पिछले साल 14 जून को हुआ था। अभी तक उनके परिवार के लोग, दोस्त और फैन्स उन्हें भुला नहीं सके हैं। सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें याद करती रहती हैं और उन्हें न्याय दिए जाने के लिए कैंपेन चला रही हैं। अब श्वेता ने एक और इमोशनल मेसेज लिखा है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर सुशांत की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘कहां चला गया बेबी?? वापस आ जाओ…अब 8 महीने हो गए हैं…तुम्हें देखा नहीं है और तुम्हारी आवाज नहीं सुनी है… प्लीज, वापस आ जाओ।
इस बीच बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आज सौमवार को एक फैसला आना है। इस केस की मुख्य आरोपी रहीं रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों पर बिना मेडिकल सलाह और फिजिकल कंसल्टेशन के दवा देने के आरोप लगाया था। पिछले साल सितंबर में दर्ज करवाई गई इस शिकायत पर आज सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से फैसला सुनाया जाएगा।
न्यायिक संसार की रिपोर्ट ….