सनसनीखेज हत्या का अभियुक्त व रूपये 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी…

सनसनीखेज हत्या का अभियुक्त व रूपये 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी…

आशीष यादव को एस0टी0एफ उ0प्र0 ने किया गिरफ्तार…

एस0टी0एफ-वर्ष-2019 में जनपद फर्रूखाबाद के डा0 बिलाल अहमद की दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या का अभियुक्त व रूपये 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी आशीष यादव को एस0टी0एफ उ0प्र0 ने किया गिरफ्तार।
दिनाॅंकः 13.02.2021 को एस0टी0एफ उ0प्र0 को जनपद फर्रूखाबाद में दिनाॅंकः 30.08.2019 को थाना कायमगंज क्षेत्र में हुई डा0 बिलाल अहमद निवासी अहियापुर कायमगंज की हत्या में वांछित अभियुक्त आशीष यादव को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आशीष यादव पुत्र स्व0 रामप्रकाश यादव निवासी ग्राम कुंआ खेडा, पोस्ट कलाल खेरिया थाना ताजगंज, जनपद आगरा।

एस0टी0एफ उ0प्र0 द्वारा माफियाओं/संगठित गिरोहों/वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न माध्यमों से संकलित की जा रही सूचना संकलन के क्रम में एस0टी0एफ यूनिट कानपुर द्वारा भी उपरोक्तानुसार सूचनायें संकलित की जा रहीं थीं। सूचना संकलन के क्रम में ही ज्ञात हुआ कि दिनाॅंकः 30.08.2019 को कायमगंज कस्बा जनपद फर्रूखाबाद में आॅख रोग विशेषज्ञ डा0 बिलाल अहमद की उनके ही क्लीनिक पर ही 10-12 सशस्त्र बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गयी थी। जिसका अनावरण विगत दिनों हुआ था। जिसमें इस घटना का मास्टर माइंड मो0 समी पुत्र जाहिद अली खान निवासी अहियापुर, कायमगंज, फर्रूखाबाद था और इस घटना में मो0 समी खान के साथ साथ आशीष यादव पुत्र स्व रामप्रकाश यादव निवासी कुआखेड़ा, पो0 कलाल खेरिया थाना ताजगंज , जनपद आगरा अभी तक गिरफ्तार नहीं हुये थे , जिन पर पुलिस  अधीक्षक फर्रूखाबाद द्वारा 25,000/- रूपये पुरस्कार घोषित किया गया है जिनके विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा भी गिरफ्तारी अधिपत्र निर्गत किया जा चुका है और ये दोनों अपराधी उत्तर प्रदेश व अन्य प्रान्तों में छिप- छिपाकर रह रहे है। इस सूचना को विकसित कर इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह व मु0आ0 पुष्पेन्द्र सोलंकी को निर्देश दिये गये थे। इनके द्वारा निरंतर सूचनाएं संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों अपराधियों में से अपराधी आशीष यादव आगरा/मथुरा/फिरोजबाद व फर्रूखाबाद के किसी क्षेत्र में रह रहा है। जिसके लिये एस0टी0एफ टीम विगत दिनों मय मुखबिरों के उक्त स्थानों पर रवाना हुई थी।
दिनाॅंकः 13.02.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद फर्रूखाबाद के डा0 बिलाल सनसनीखेज हत्याकाण्ड में 02 वर्षों से फरार चल रहे 25,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी आशीष यादव फिरोजाबाद से भागकर कायमगंज (फर्रूखाबाद) में किसी सम्पर्की से मिलकर अन्य प्रान्त भागने की फिराक में है। इस सूचना पर एसटीएफ कानपुर इकाई के निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह मय टीम एवं कोतवाली कायमगंज प्रभारी व0 उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार शर्मा मय टीम को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से 50 मीटर पहले पहुॅचे। बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसकी ओर इशारा करते हुये मुखबिर ने बताया कि यही व्यक्ति आशीष यादव है। इस पर घेराबन्दी कर समय करीब 23ः45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त आशीष यादव ने पूॅछताॅछ में बताया कि वह बाउन्सर का कार्य करता था, जिसके लिये उसे 10,000.00 रूपये प्रतिमाह मिलते थे। एक इवेन्ट के दौरान एक बार में उसकी वर्ष-2019 में उसकी मुलाकात मो0 समी खान से हुई। मो0 समी खान बड़े-बड़े होटलों में जाता था जहाॅं मंहगी शराब पीता था एवं वेटरों को टिप में 500-500 रूपये दिया करता था। मो0 समी खान के इस तरह के शौक एवं रहन/सहन से वह काफी प्रभावित हुआ। उसके बाद उसे मो0 समी खान ने उसे  20,000.00 प्रतिमाह पर अपने बाॅडीगार्ड के रूप में रख लिया तथा 2-3 महीनें के बाद उससे दो-तीन और बाउंसर की रखने के लिये कहा, इस पर अभियुक्त आशीष यादव द्वारा अपने मौसी के लड़के अंशुल यादव, राहुल को उसका बाउंसर बना दिया गया। कुछ दिनों बाद मो0 समी खान ने आशीष यादव, अशुल यादव, राहुल, सौरभ ठाकुर व अन्य लोगों से कहा कि उसके ही पारिवारिक डा0 मो0 बिलाल अहमद ने उसकी बहुत बेइज्जती की है। तुम लोगों को मेरी इस बेइज्जती का बदला लेना है जिसके लिये मैं तुम्हें इतना पैसा दूॅगा जो तुमने सोचा नहीं होगा। इस पर लालच में आकर हम लोगोें के द्वारा दिनाॅंकः 30.08.2019 को डा0 बिलाल अहमद की उनके क्लीनिक पर ही ताबड़तोड़ गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी और हत्या करने के बाद सभी लोग अलग-अलग चले गये थे। अभियुक्त आशीष यादव ने बताया कि हत्या के बाद वह फरार हो गया एवं गुड़गाॅव रहा तथा लाकडाडन के बाद वह आगरा, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद में छिप-छिपाकर मजदूरी का काम कर रहा था।
अभियुक्त आशीष यादव मु0अ0सं0-320/2019 धारा 302/120बी/34 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-21/20 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट कोतवाली कायमगंज जनपद फर्रूखाबाद का वांछित एवं 2,5000 रूपये पुरस्कार घोषित एवं मा0 न्यायालय से मफरूर घोषित अपराधी है, जिसको उपरोक्त अभियोग में दाखिलकर विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त आशीष यादव का आपराधिक इतिहास-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 320/2019 302/120बी/34 भा0द0वि0 कायमगंज फारूखाबाद
2 21/2020 3(1) गैंगस्टर एक्ट कायमगंज फारूखाबाद

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…