04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया…
उन्नाव/ दिनांक 14-02-2021 को थाना अजगैन पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान रेलवे लाइन के किनारे पगडन्डी रास्ते से 04 अभियुक्तों 1- छोटू उर्फ विक्रान्त, 2-गुड्डू उर्फ आशीष, 3-दिनेश, 4-सोनू को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 65 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18-01-2021 को थाना अजगैन क्षेत्रान्तर्गत मारपीट कर लूट की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 24/2021 धारा 394/323/324/504/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत अभियुक्तों की गिरफ्तारी/ बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्तों से बरामद रूपये उक्त घटना से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना अजगैन पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-छोटू उर्फ विक्रान्त निवासी जलालपुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव।
2-गुड्डू उर्फ आशीष निवासी जलालपुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव।
3-दिनेश निवासी जलालपुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव।
4-सोनू निवासी जगदीशपुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…