भारत बनाम इंग्लैड: टीम इंडिया ने जीता टॉस बल्लेबाजी का फैसला…
चेन्नई, 13 फरवरी। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गए हैं और स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।
सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है। वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट होगा। इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है।विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…