उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के…
अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग के चालू कार्यों हेतु रू0 01 करोड़ 47 लाख 83 हजार की धनराशि का आवंटन…
लखनऊ 12 फरवरी।उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग के चालू कार्यों हेतु रू0 01 करोड़ 47 लाख 83 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन चालू कार्यों में जनपद सीतापुर में दरौली गुजरेटा नटपुरवा पहला आश्रम मार्ग (ओ0डी0आर0 के कि0मी0-16.500) से सरैया अर्थापुर वाया मिर्जापुर नरवीपुर सम्पर्क मार्ग (लम्बाई 3.00 किमी0), एन0एच0-24 के कि0मी0-464 से त्रिलोकपुर मार्ग के किमी0-2से गुलालपुर सम्पर्क मार्ग (लम्बाई 1.60 किमी0) तथा जनपद सुल्तानपुर में बनपुरवा (धरसौली) सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य (लम्बाई 1.00 किमी0) कराये जाने हैं। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि नाबार्ड योजनान्तर्गत निर्माणाधीन मार्गों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति नियमित समीक्षा कर शासन को उपलब्ध करायी जाय।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…