मनिहार खेड़ा जाने वाले खडन्जा के पास से 03 अभियुक्त गिरफ्तार…
रामपुर/ दिनांक 09.02.2021 को थाना बिलासपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मनिहार खेड़ा जाने वाले खडन्जा के पास से 03 अभियुक्त 1-सूरज 2-राहुल 3-शिवा को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे/निशादेही से चोरी के लाखो रूपये के सोने के आभूषण ( सोने की 06 चूड़ी, सोने के 02 कंगन, सोने के 02 कडे, गले का सोने के 02 सेट, सोने 02 टाप्स, सोने की 04 अंगूठी, सोने की 02 बाली, सोने के 02 चैन) चोरी के 10 हजार 500 रूपये नगद, 01 एलसीडी व 01 किलोग्राम अवैध चरस, बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि थाना बिलासपुर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो द्वारा की गयी चोरी की घटना के सम्बन्ध में दिनाॅकः 26.12.2020, दिनाॅकः 28.12.2020 व दिनाॅकः 19.01.2021 को थाना बिलासपुर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्तो से बरामद रूपये व आभूषण उक्त चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…