आज बुधवार को भारतीय किसान मंच की तरफ से सरोजनीनगर विधानसभा के अंतर्गत…
ग्राम नेवाजीखेड़ा पोस्ट हरौनी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया…
लखनऊ 10 फ़रवरी। आज बुधवार को भारतीय किसान मंच की तरफ से सरोजनीनगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम नेवाजीखेड़ा पोस्ट हरौनी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस मौके पर भारतीय किसान मंच महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष पारुल भार्गव, भारतीय किसान मंच उत्तर प्रदेश की प्रदेश सचिव डॉ नलिनी गोयल व कई नेत्र विशेषज्ञों की एक पूरी टीम मौजूद रहीं। इस दौरान ग्राम नेवाजीखेड़ा व आसपास के अन्य कई गांवों के लोग निःशुल्क शिविर में पहुंचकर अपनी आंखों की जांच करवाई। सैकड़ों ग्रामीणों की आंखों की निशुल्क जांच, निशुल्क परामर्श के साथ निःशुल्क आई ड्रॉप/दवाएँ भी वितरित की गयीं।
वहीं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पारुल भार्गव व प्रदेश सचिव डॉ नलिनी गोयल के ग्रामीणों से आँखों को सुरक्षित रखने से हेतु ध्यान रखने योग्य तमाम सावधानियों से अवगत कराया। यही नहीं उन्होंने कई ग्रामीणों की खराब आँखों का ऑपेरशन करने का आश्वाशन भी दिया। इस दौरान भारतीय किसान मंच महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पारुल भार्गव ने कहा कि हम ग्रामीणों के लिए इस तरह के निःशुल्क कैम्प का आयोजन करते रहते हैं और आगे भी होते रहेंगे। और साथ ही उन्होंने कहा कि हम कुछ दूरस्थ गांवों जहां स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध नहीं हैं वहाँ पर निजी एवं निःशुल्क एक-एक एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ग्रामीणों को अविलंब शहरी चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…