राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु…
मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन…
लखनऊ 09 फरवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज 9 फरवरी को जनपद लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित निगोहा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। परिवहन विभाग लखनऊ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज के डॉक्टर्स की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत वाहन चालकों एवं टोल कर्मियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर वाहन चालकों को संबोधित करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव ने सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग, नशे में वाहन न चलाना, ओवरस्पीडिंग न करना आदि नियमों का महत्व बताया। इसके बाद टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट का वितरण भी किया गया। इस मौके पर परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय, टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट हेड अनिरुद्ध सिंह आदि उपस्थित रहे।- रवि यादव
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…