उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण का निर्णय लिया…

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण का निर्णय लिया…

लखनऊ 08 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण का निर्णय लिया है। दिनाॅक 28 मई एवं 24 सितम्बर 2020 में जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की रनवे की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 अथवा 6 करने के सम्बन्ध में भूमि क्रय/अधिग्रहण हेतु लिए गए निर्णयानुसार ”भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिनियम 2013 में विहित प्रावधानानुसार भूमिक्रय/अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए सैद्धान्तिक अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
इस सम्बन्ध में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा 28 जनवरी 2021 को शासनादेश जारी किया गया है। शासनादेश मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर को निर्देशित किया गया है कि वह 1365 हैक्टेयर भूमि के अर्जन का प्रस्ताव तत्काल तैयार कर उपलब्ध कराएं। इन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस पर आने वाली व्यय-भार का आकलन भी शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।- रेहान अब्बास

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…