एस0टी0एफ0-अवैध शराब बनाने के लिए लायी जा रही 30,000 लीटर अवैध इ0एन0ए0 एल्कोहल

एस0टी0एफ0-अवैध शराब बनाने के लिए लायी जा रही 30,000 लीटर अवैध इ0एन0ए0 एल्कोहल

अनुमानित कीमत लगभग रू0 30 लाख) बरामद, 08 अभियुक्त गिरफ्तार….

आज दिनाॅंक 08.02.2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अवैध शराब बनाने के लिए लायी जा रही 30,000 लीटर अवैध इ0एन0ए0 एल्कोहल जिसकी तीव्रता 68.2 प्रतिशत (अनुमानित कीमत लगभग रू0 30 लाख) बरामद कर 08 अभियुक्त को जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः
1. संजय सिंह पुत्र नन्हू सिंह, निवासी खास भगतपुर, मुरादाबाद।
2. बन्टी सैनी पुत्र रामचरन सैनी, निवासी बलदेवपुरी, बसंत बिहार कटघर, मुरादाबाद।
3. मनवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी महदपुर गुज्जर, हसनपुर, अमरोहा ।
4. प्रेम सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी पटटी शेरपुर, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद।
5. गुरूदेव सिंह पुत्र सरदार तरसेन सिंह, निवासी बौसेरा पन्वा सरहाली तरनतारन पंजाब।
6. मनजीत पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी फतेहचक, शहर तरनतारन, पंजाब।
7. रमेश सैनी पुत्र शोभा राम सैनी, निवासी अगवानपुर स्टेशन के पास, सिविल लाईन्स मुरादाबाद।
8. अमर सिंह पुत्र राम कुवॅर निवासी अगवानपुर स्टेशन के पास, सिविल लाईन्स मुरादाबाद।
बरामदगीः-
1- 30 हजार लीटर (ई0एन0ए0) एल्कोहल
2- 05 जरी कैन भरी हुई जिसमें (ई0एन0ए0) एल्कोहल 200 लीटर
3- 01 अदद टैंकर नम्बर-पी0वी0.11वी0एन0.4902
4- 01 अदद मारूति स्विफ्ट कार नम्बर-यू0पी021.वी.4454
5- 01 अदद मोटरसाईकिल प्लेटिना नम्बर-यू0पी021.ए0सी0.6276
6- 01 अदद मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेन्डर बिना नम्बर की।
7- रूपये 49,317/- नकद।
8- 06 अदद मोबाईल फोन।
9- 01 प्लालिस्ट का पाईप नोजिल लगा हुआ जो (ई0एन0ए0) एल्कोहल निकालने के काम आता है।
गिरफ्तारी का स्थानः-
काॅठ रोड अगवानपुर ढ़ाबे के पास थाना-सिविल लाईन मुरादाबाद।
विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि जनपद रामपुर, मुरादाबाद व आस पास के जनपदों में अवैध शराब बनाने वाले गिरोहो द्वारा बिहार, हरियाणा व अन्य राज्यों से (ई0एन0ए0) एल्कोहल को लाने वाले टैंकरों के चालकों से अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोग सम्पर्क वना लेते है और रोड के किनारे बने ढ़ाबों के संचालकों के माध्यम से टैंकरों से (ई0एन0ए0) एल्कोहल को उतारकर शराब बनाई जाती है। इन गिरोहों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न ईकाईयों/टीमों को अभिसूचना एवं कार्यवाही हेतु निदेशित किया गया था। इसी क्रम में बरेली यूनिट प्रभारी निरीक्षक श्री अजय पाल सिंह के नेतृत्व मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बिहार डिस्ट्रिलरी बौटलर्स प्राईवेट लिमिटेड वक्र्स जिला भोजपुर बिहार से आजाद टैंकर कम्पनी के व्हीकल नम्बर-पी0वी011 वी0एन0 4902 से (ई0एन0ए0) एल्कोहल की सप्लाई भेजी जायेगी, जो रास्ते में जगह-जगह सप्लाई करते हुए जायेगें। इस सूचना को जनपद मुरादाबाद पुलिस से साझा करते हुये मुखबिर के बताये स्थान ढ़ाबा अगवानपुर के पास समय रात्रि करीब 02.15 बजे टैंकर से (ई0एन0ए0) एल्कोहल को उतारते समय और अपनी स्विफ्ट गाड़ी में (ई0एन0ए0) एल्कोहल को लादते समय उपरोक्त 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछॅताछ पर उपरोक्त अभियुक्तों ने बताया कि इससे पूर्व भी इस टैंकर से व अन्य टैंकरों से हम लोग कई बार (ई0एन0ए0) एल्कोहल उतार चुके है। जिसे हम अवैध शराब बनाने के काम में लेते है। जिसमें रंग आदि मिलाकर नकली शराब बनाकर उसे उसे असली शराब के रूप में ठेको पर बेच देते है, जिससे अच्छा मुनाफा होता है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिविल लाईन मुरादाबाद में मु0अ0सं0 119/2021 पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…