8 फरवरी का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…

8 फरवरी का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 39 दिन है। साल में अभी और 326 दिन और (लीप वर्ष में 327 दिन शेष है।
🔹2007- भूटान नरेश अपनी पहली भारतीय यात्रा पर रहे।
🔹1999- केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से अमेरिकी अंतरिक्ष यान स्टारडस्ट रवाना।
🔹2006- सिओल में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच तीन समझौते सम्पन्न।
🔹1971- दुनिया के पहले इलेक्‍ट्रॉनिक शेयर बाजार नैस्‍डैक की शुरुआत।
🔹1986- दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरु की गई।
🔹1238- व्लादिमीर नामक रूसी शहर को मंगाेलों ने आग के हवाले किया।
🔹2008- उड़ीसा के शिशुपालगढ़ में खुदाई के दौरान 2500 वर्ष पुराना शहर मिला।
🔹1872- अंडमान जेल यानि सेल्यूलर जेल में शेर अली ने गवर्नर पर हमला करके शहादत प्राप्त की।

🎖 8 फरवरी को जन्मे व्यक्ति 💐

🔹1963- क्रिकेटर मोहम्मद अज़रुद्दीन का जन्‍म हुआ थ।
🔹1986- भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट का जन्‍म हुआ।
🔹1897- देश के तीसरे राष्‍ट्रपति जाकिर हुसैन का जन्‍म हुआ।
🔹1939- भारत के बारहवें ‘मुख्य चुनाव आयुक्त’ जेम्स माइकल लिंगदोह का जन्‍म हुआ।

😔 8 फरवरी को हुए निधन 💐

🔹2017- ग्रेट ब्रिटेन के डॉक्टर पीटर मैन्सफील्ड का निधन।
🔹1995- आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाली महिला क्रांतिकारियों में से एक कल्पना दत्त का निधन।

📚 8 फरवरी के महत्वपूर्ण अवसर एंड उत्सव

🔹प्रपोज डे (वैलेंटाइन वीक) ।
🔹वन अग्नि सुरक्षा दिवस (सप्ताह)।

कृपया दे : यघपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना, तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई ज़िम्मेदारी नही होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…