सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 7 फरवरी, 2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र…
कटरा बक्कास, गोसाईगंज, लखनऊ में आयोजित…
लखनऊ 7 फरवरी। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 7 फरवरी, 2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कटरा बक्कास, गोसाईगंज, लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत वाहन चालकों एवं उनके परिवार जनों का स्वास्थ्य परीक्षण परिवहन विभाग लखनऊ द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 112 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके अतिरिक्त कुल 17 महिलाओं, जो चालकों के परिवार से थी, का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। परीक्षण के दौरान कुल 9 चालकों के दृष्टि परीक्षण के दौरान कमी पाई गई जिनको संबंधित चिकित्सक द्वारा चश्मे की सलाह दी गई ।डॉ हेमंत कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, गोसाईगंज, डॉ आशुतोष द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, कटरा बक्कास एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी श्री योगेंद्र यादव, श्री आशुतोष उपाध्याय एवं श्री रविचंद्र त्यागी उपस्थित रहे।
इस क्रम में कल दिनांक 8 फरवरी , 2021 को सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा वाहन चालकों को फर्स्ट रिस्पांडर ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…