अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, श्री संजय आर. भूसरेड्डी की अध्यक्षता में…
विभागीय अधिकारियों तथा चीनी मिल प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश स्तरीय विस्तृत व गहन मासिक समीक्षा बैठक…
लखनऊ 7 फरवरी। अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, श्री संजय आर. भूसरेड्डी की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों तथा चीनी मिल प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश स्तरीय विस्तृत व गहन मासिक समीक्षा बैठक आज लाल बहादुर शास्त्री, गन्ना किसान संस्थान, उ.प्र. लखनऊ के आॅडिटोरियम (श्रोतृशाला) में सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक में रेड-राॅट को प्रभावहीन करने के लिए रणनीति पर विचार, वर्तमान एवं विगत पेराई सत्रों के गन्ना मूल्य भुगतान, टैगिंग आदेशों के अनुपालन, गन्ना समितियों मे आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत तैयारी, विभिन्न न्यायालयों मे लम्बित वादों की अद्यतन स्थिति तथा अनुशासनिक कार्यवाही के लम्बित मामलों सहित बजट के व्यय, आई.जी.आर.एस. एवं मानव संपदा आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा परिक्षेत्रीय अधिकारियों एवं चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धकों को आवष्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री भूसरेड्डी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान गन्ने के कैंसर कहे जाने वाले रेड-राॅट रोग को प्रभावहीन करने के लिए अपनाये जाने वाले उपायों पर विभागीय अधिकारियों तथा चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धकों के साथ रणनीतिक विचार-विमर्श किया गया। रेड-राॅट की रोकथाम हेतु अधिकारियों तथा चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देषित किया गया कि डण्भ्ण्।ण्ज्ण् संयत्र एवं फफूंदनाशी दवा से उपचारित करने के बाद ही किसानों को गन्ने का बीज वितरित किया जाय। गन्ना किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार ट्राइकोर्डमा और प्रेसमड भी निःशुल्क वितरित करने के लिए चीनी मिलों को निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक मे ड्रिप सिचाई संयत्र की स्थापना, जिला योजना, एवं एन.एफ.एस.एम. की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति सहित बंसतकालीन बुवाई हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देश दिये गये। महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक खातों, सीडलिंग उत्पादन एवं अनुदान वितरण आदि की समीक्षा भी की गयी।
समीक्षा बैठक मे क्रय अनुभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान विगत पेराई सत्र 2019-20, के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान सहित वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 के गन्ना मूल्य भुगतान हेतु दैनिक अनुश्रवण के साथ चीनी मिलों पर दबाव बनाकर शीघ्रातिशीघ्र्र भुगतान कराने तथा टैगिंग आदेशों के अनुपालन की समीक्षा भी की गयी। गन्ना समितियों से सम्बन्धित मामलों मे गन्ना समितियों मे आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत तैयारी तथा पर्ची निर्गमन में पूर्ण पारदर्शिता व सभी कृषकों को सही समय पर गन्ना पर्ची उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित ई.आर.पी. प्रणाली के माॅड्यूल्स 04 एवं 05 पर हो रही फीडिंग पर भी चर्चा हुई। अनपेड गन्ना मूल्य भुगतान, फार्म मषीनरी बैंकों की स्थापना एवं उपयोग के बारे में भी गहन समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा लेखा सम्बन्धी मामलों में राज्य कर्मचारियों को स्वीकृत भवन निर्माण एवं वाहन अग्रिमों की वसूली तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 मे प्राप्त बजट के व्यय की समीक्षा की गयी। जनपद एवं मुख्यालय स्तर पर लम्बित सेवानिवृत्त कार्मिकों की देयताओं, पेंशन हेतु लम्बित प्रकरणों की भी गहन समीक्षा की गयी। वहीं स्थापन मामलों में अनुषासनिक कार्यवाही, लम्बित वादों की मासिक सूचना की अद्यावधिक स्थिति सहित मानव संपदा आदि बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। चीनी अनुभाग एवं प्रचार अनुभाग से सम्बन्धित समीक्षा मे नई खाण्डसारी ईकाइयों की स्थापना, सहित गन्ना कृषकों को प्रोत्साहित करने हेतु संचालित उत्कृष्ट पुरस्कार योजना ंतथा गन्ना प्रतियोगिता के क्राप कटिंग परिणामों के प्रेषण आदि की स्थिति पर भी विचार किया गया।
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव, गन्ना श्री संजय आर. भूसरेड्डी, अपर गन्ना आयुक्त (प्रशासन) श्री पी.के. उपाध्याय, अपर चीनी आयुक्त एवं निदेषक, गन्ना किसान संस्थान श्री शिव सहाय अवस्थी, निदेशक, गन्ना शोध परिषद शाहॅजहापुर डा.जे.सिंह, संयुक्त निदेशक, चीनी मिल संघ, श्री आर.पी. सिंह, अपर गन्ना आयुक्त श्री वाई.एस. मलिक, श्री आर.पी.यादव, श्री वी.के. शुक्ला, संयुक्त गन्ना आयुक्त, श्री आर.सी.पाठक, श्री विश्वेश कनौजिया, श्री वी.बी. सिंह, प्रभारी मुख्य अभियन्ता श्री अरूण यादव एवं समस्त परिक्षेत्रों के उप गन्ना आयुक्त, सम्भागीय विख्यापन अधिकारी तथा जिला गन्ना अधिकारी सहित सभी चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धक भी उपस्थित रहे। बैठक में स्वास्थय विभाग द्वारा जारी दिशा के क्रम मे सोशल डिस्टेंसिग के मानको का अनुपालन भी किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…