झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड जनपद कानपुर नगर से गिरफ्तार…
एस0टी0एफ0. विभिन्न प्रदेशांे में अर्थ केयर, रिलायंस जियो टावर लगवाने, उद्योग लगाने, डूडा लोन दिलाने, बालिका स्मृति योजना, फसल बीमा योजना, हेल्थ इन्श्योरेंस, राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास योजना आदि के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड जनपद कानपुर नगर से गिरफ्तार।
लखनऊ 7 फरवरी। दिनांकः 07-02-2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विभिन्न प्रदेशों में टावर लगवाने, उद्योग लगाने, डूडा लोन दिलाने, बालिका स्मृति योजना, फसल बीमा योजना, हेल्थ इंश्योरेन्स, राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास योजना आदि के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड जनपद कानपुर नगर से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- 1- नवीन गिरि पुत्र श्री लल्लन गिरि निवासी नालन्दा, (बिहार) हाल पता ई-3/443, विनीत खण्ड थाना गोमतीनगर, जनपद लखनऊ।
बरामदगी:-
1. 02 अदद मोबाइल फोन।
2. कूटरचित दस्तावेज व डायरी।
3. विभिन्न बैंको की चेक।
4. विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड।
5. अपोलो लिखी मोहर।
6. आधार कार्ड।
7. रू0 563/- नगद
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से विभिन्न सरकारी योजनाओं के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी दौरान जनपद कानपुर नगर के थाना बिधनू कानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 52/2021 धारा 419/420/467/ 468/471/व 66डी सूचना प्रोद्योगिकी अधि0 में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद कानपुर नगर पुलिस द्वारा सहयोग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से अनुरोध किया गया था। जिसके क्रम में श्री अनिल कुमार सिसोदिया, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित साइबर टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम मे साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
उपरोक्त के सम्बन्ध मे प्राप्त सूचना को विकसित करते हुए मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक 07.02.2021 को रमईपुर तिराहा थाना बिधनू, जनपद कानपुर नगर से नवीन गिरि पुत्र श्री लल्लन गिरि को समय 09ः15 बजे गिरफ्तार किया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ मे उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे पास से जो मोबाइलें बरामद हुई है, इसी में अलग-अलग सिम बदल कर लोगों को सरकारी योजनाओं अर्थ केयर, रिलायंस जियो टावर लगवाने, उद्योग लगाने, डूडा लोन दिलाने, बालिका स्मृति योजना, फसल बीमा योजना, हेल्थ इन्षोरेन्स, राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास योजना आदि के नाम पर लोगों को झांसा देकर व उनसे कोरियर से चेक मंगाकर ठगी करता हूॅ। हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो विभिन्न राज्यों में सक्रिय होकर कार्य करता है व ठगी करके धन अर्जित करता है। साथ यह भी बताया कि अब तक हम लोगों के गैंग द्वारा विगत 5 वर्षों मे सैकड़ों लोगों से लाखों रूपयों की ठगी की जा चुकी है।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 52/2021 धारा 419/420/467/ 468/471/ व 66डी सूचना प्रोद्योगिकी अधि0 थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर में दाखिल किया गया है, अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…