पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये…

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये…

जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर, थाना कोहड़ौर पुलिस व स्वाट टीम को…

पुलिस मुठभेड़ में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चर्चित ज्वैलर्स लूट काण्ड के 05 अभियुक्तों…

प्रतापगढ़ 6 फ़रवरी। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर, थाना कोहड़ौर पुलिस व स्वाट टीम को पुलिस मुठभेड़ में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चर्चित ज्वैलर्स लूट काण्ड के 05 अभियुक्तों (तीन घायल अभियुक्त सहित) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहे, 02 मोटर साइकिल व लूट के लगभग 500 ग्राम सोने के जेवरात (कीमत लगभग 25 लाख रू0) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
01. इरशाद उर्फ गुडडू पुत्र मो0 इशरार नि0 सिथईपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ।
02. संजय सोनी पुत्र स्व0 दीन दयाल सोनी नि0 मदुरा रानीगंज थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
घायल अभियुक्त  –
01़. अभिषेक सरोज पुत्र नेपाल सरोज नि0 कस्बा कोहड़ौर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ।
02. शोहेल हैदर पुत्र फारुख अहमद नि0 वासूपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
03. हलीम पुत्र मो0 कुद्दूस नि0 कूरेडीह भगवत गंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ।
माल की बरामदगी –
01. लूट के लगभग 500 ग्राम सोने के जेवरात/सोने के टुकड़े (कीमत लगभग 25 लाख रू0)।
02. 35,000/- रू0 नगद।
03. 03 अदद तमन्चा 315 बोर व 05 खोखा कारतूस व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
05. 02 अदद मोटर साइकिल।
पंजीकृत मुक़दमे :-
01. मु0अ0सं0 113/21 धारा 34, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर बनाम उक्त पांचो अभियुक्त।
02. मु0अ0सं0 114/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बनाम अभिषेक सरोज उपरोक्त।
03. मु0अ0सं0 115/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बनाम हलीम उपरोक्त।
04. मु0अ0सं0 116/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बनाम  शोहेल हैदर उपरोक्त।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.01.2021 को सुबह लगभग 09ः25 बजे कोतवाली नगर के श्याम बिहारी गली में सर्राफा व्यवसायी सुरेश कुमार सोनी पुत्र दूधनाथ सोनी की सर्राफा दुकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर लगभग 90 लाख रू0 की ज्वैलरी व नगदी लूट की गई थी। इस सम्बन्ध में सुरेश कुमार सोनी ने मु0अ0सं0 21/2021 धारा 395, 397, 120बी, 412, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया था। इस मामले में 08 अभियुक्तों (फरमान, शुभम जायसवाल, फहीम, यूसुफ, पुनीत सोनी, सुल्तान फारूखी, नसीम व रूकसाना बानो) को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा प्रयास जारी था कि रात्रि में 11ः00 से 01ः00 बजे थाना कोहड़ौर पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के चण्डीधाम तिराहे पर चेकिंग के लिये 02 बाइक पर सवार 05 व्यक्तियों को रोका गया तो रूकने की जगह वे भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उनके द्वारा फायरिंग की जाने लगी। इस पर पुलिस टीम द्वारा  कोतवाली नगर के ग्राम गोड़े के पास स्वाट टीम व कोतवाली नगर पुलिस का सहयोग लिया गया, जिसमें दो बदमाशों द्वारा आत्मसमर्पण कर दिया गया, जबकि तीन बदमाशों ने फायरिंग जारी रखी। जिसमें तीन अपराधी अभिषेक सरोज, शोहेल हैदर व हलीम को गोली लगी जिन्हे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों की जामा तलाशी ली गई जिसमें 03 अदद तमन्चा, 10 कारतूस, भारी मात्रा में सोने के जेवरात, नगदी व मौके से 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त सनसनीखेज घटना में शामिल रहे शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि दिनांक 07.01.2021 को हम लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर श्याम बिहारी गली के सुरेश कुमार सोनी के सर्राफा की दुकान में लूट की थी, इसके लिए कई दिनों तक श्याम बिहारी गली में रैकी की थी। इसके बाद दिनांक 06.01.2021 को खान चौराहा, महेवा (जनपद कौशाम्बी) में शुभम जायसवाल के किराये के मकान पर हम सभी लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अगले दिन सुरेश की दुकान में लूट करने की योजना बनाई थी। जिसमें संजय सोनी ने भारी मात्रा में माल मिलने बात जताई थी व दुकान भी दिखाई थी तथा दुकान में चाभी व जेवरात रखने के स्थान के बारे में भी बताया था। योजना में बताई गई अपनी-अपनी भूमिका के अनुसार दिनांक 07.01.2021 की सुबह हम लोगों ने लूट किया और उक्त जेवरात बेचने का प्रयास किया गया था परन्तु हमसे आईडी मांगी जा रही थी तथा तरह-तरह के प्रश्न पूछे जा रहे थे व पुलिस का भी चैतरफा दबाव चल रहा था। माल पर एस0के0 (शिवकुमार) ज्वैलर्स का मार्का लगा था इसलिये माल बिक नही पा रहा था। जनपद में आकर अज्ञात स्थान पर छिपे रहे। संजय सोनी से मिलकर माल गलाकर बेंचने के लिये जा रहे थे। एक और ज्वैलर्स का भी माल खरीदने के लिये संजय सोनी ने बुलाया था। आज हम लोग उक्त आभूषणों को एक व्यक्ति (सोनार) को बेंचने वाले थे जिसे हम लोग चेहरे से पहचानते हैं। हम लोगों को पैसों की आवश्यकता थी इसलिये कुछ आभूषण हम पहले ही बेंच चुके थे जिसमें हमे कुल 35 हजार रू0 मिले थे जिसे आप लोगों द्वारा आज बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तगण अभिषेक सरोज, शोहेल हैदर तथा इरशाद उर्फ गुड्डू द्वारा दिनांक 05.01.2021 की देर रात्रि थानाक्षेत्र कोहड़ौर में स्थित मकूनपुर पेट्रोल पम्प पर सेल्स मैन को असलहा दिखाकर लगभग 30 हजार रू0 लूट लेने की बात स्वीकार किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोहड़ौर पर दिनांक 06.01.2021 को मु0अ0सं0 02/21 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। थानाक्षेत्र कोतवाली नगर क्षेत्र के सुरेश सोनी के दुकान पर हुई लूट की घटना से सम्बन्धित 08 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं, एक अभियुक्त रूस्तम जनपद प्रयागराज के एक अन्य मामले में मा0 न्यायालय में आत्मसर्मपण कर वर्तमान समय में नैनी जेल में निरूद्ध है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
उल्लेखनीय थानाक्षेत्र कोतवाली नगर की उक्त घटना में गिरफ्तार अभिषेक सरोज, अंकुर सरोज उर्फ हब्बू गैंग लीडर (आई0आर0 01) के गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा पूर्व में उक्त हब्बू पासी एवं सद्दाम के साथ जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त शोहेल हैदर, अंकुर सरोज उर्फ हब्बू गैंग लीडर (आई0आर0 01) के गैंग के सक्रिय सदस्य सद्दाम पुत्र शारूख का भाई है। उक्त गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से थाना कोहड़ौर व पट्टी क्षेत्र में हुई लूट की घटना में इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में भी पूछताछ की जा रही है।
अभियुक्त अभिषेक सरोज पुत्र नेपाल सरोज का आपराधिक इतिहास :-
01. मु0अ0सं0 31/18 धारा 379, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. मु0अ0सं0 32/18 धारा 379, 411 भादवि सुल्तानपुर
03. मु0अ0सं0 33/18 धारा 379, भादवि सुल्तानपुर।
04. मु0अ0सं0 143/18 धारा 307, 506 भादवि थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
05. मु0अ0सं0 427/18 धारा 395, भादवि थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर।
06  मु0अ0सं0 385/18 धारा 395, 397, 412, भादवि अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
07. मु0अ0सं0 111/18 धारा 302 भादवि, थाना कोेेहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
08. मु0अ0सं0 25/19 धारा 2/3  गैगस्टर एक्ट थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
09. मु0अ0सं0 21/2021 धारा 395, 397, 120बी, 412, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
10. मु0अ0सं0 02/21 धारा 392 भादवि थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
अभियुक्त शोहेल हैदर पुत्र फारुख अहमद का आपराधिक इतिहास :-
01. मु0अ0सं0 00/12 धारा 41, 411 भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. मु0अ0सं0 40/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
03. मु0अ0सं0 21/2021 धारा 395, 397, 120बी, 412, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
04. मु0अ0सं0 02/21 धारा 392 भादवि थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
अभियुक्त इरशाद उर्फ गुडडू पुत्र मो0 इशरार अहमद का आपराधिक इतिहास :-
01. मु0नं0 267/20 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
02. मु0अ0सं0 21/2021 धारा 395, 397, 120बी, 412, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
03. मु0अ0सं0 02/21 धारा 392 भादवि थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम
1- सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, जनपद प्रतापगढ़।
2- अभय कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर जनपद प्रतापगढ़
3- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रवीन्द्र नाथ राय।
4- प्रभारी निरीक्षक कोहड़ौर बच्चे लाल प्रसाद।
5- निरीक्षक संजय यादव पुलिस लाइन प्रतापगढ़।
6- उ0नि0 संजय पाण्डेय थानाध्यक्ष जेठवारा।
7- उ0नि0 एहसानुलहक, विवेक मिश्रा, शनि कुमार, सुनील यादव थाना कोतवाली नगर।
8- आरक्षी हरजीत सिंह, श्रीराम सिंह, राजकुमार, वीरेन्द्र कुमार यादव, दुर्गा यादव थाना कोतवाली नगर।
स्वाट टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम मृत्युंजय कुमार मिश्रा।
2- मु0आ0 तहसीलदार तिवारी, पंकज दूबे, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जाहिद अली, महेन्द्र ।
3- आरक्षी प्रवीण कुमार, सत्यम यादव, राजेन्द्र गुप्ता, जागीर सिंह।
नोट-  उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा रूपया 50 हजार तथा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा रूपया 25 हजार का पुरस्कार दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…