*बुजुर्ग दम्पत्ति की उन्हीं के घर में हत्या*
*मृतक पूर्व मुख्यमंत्री का रिश्तेदार, आला अधिकारी मौके पर*
*नोएडा (उप्र)।* जिले के थाना बीटा-दो क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर में रहने वाले एक बुजुर्ग दम्पत्ति की बृहस्पतिवार देर रात उनके ही घर में कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मृतक दम्पत्ति को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर के आई-24 नंबर मकान में रहने वाले नरेन्द्र नाथ (74) तथा उनकी पत्नी सुनीता नाथ (70) की उन्हीं के घर में हत्या कर दी गई। सुनीता का शव उनके घर के प्रथम तल पर मिला, जबकि नरेन्द्र नाथ का शव उनके घर के भूमिगत तल में बने एक स्टोर में मिला। उनके मुंह पर टेप लगी थी और हाथ बंधे थे।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि देर रात उनके घर पर कुछ लोग आए थे और वहां पार्टी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।
इस बीच, मृतक के बेटे रोहित नाथ ने पत्रकारों को बताया कि उनके तथा उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।