ब्लॉक बिचपुरी के किसानों ने भरी हुंकार…
संयुक्त मोर्चा के निर्देशानुसार 6 फरवरी को अब किसान नहीं करेंगे चक्का जाम…
11 किसानों की कमेटी देगी जिलाधिकारी को देगी ज्ञापन…
प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर गठित होंगी आंदोलन के लिए कमेटियां…
आज दिनांक 5 फरवरी को राष्ट्रीय मजदूर किसान यूनियन के आवाहन पर बिचपुरी ब्लॉक के ग्राम मिढ़ाकुर में कृषि कानूनों व सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में क्षेत्रीय किसानों ने किसान महापंचायत का आयोजन किया किसान नेता अवधेश सोलंकी ने कहा कि सरकार ने जिस दमनकारी नीति से किसान आंदोलन को लगातार कुचलने का प्रयास किया है उससे निपटने के लिए किसान अधिक से अधिक लोगों को कृषि कानूनों का ड्राफ्ट समझाएं ,और कृषि कानूनों के नुकसान बताएं, तथा शहर स्तर पर भी कैंडल मार्च पदयात्रा मौन प्रदर्शन आदि के माध्यम से आंदोलन को धार दी जाए, किसान हर वर्ग में जाकर इस आंदोलन को और अधिक तीव्रता देने के लिए अहिंसात्मक गांधीवादी तरीके से संख्या बल बढ़ाने में जुट जाएं, मोदी सरकार की लोकप्रियता में लगातार कमी आ रही है अतः देशव्यापी किसानों के संख्या बल से सरकार डरेगी और कानून वापस लेने पर निश्चित ही बाध्य होगी, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बुद्धा सिंह ने कहा के जनपद आगरा का प्रशासन और पुलिस किसानों को परेशान करने से बाज आए आंदोलन करना किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है किसान प्रशासन के दमनकारी रवैया से बिल्कुल ना डरें जल्दी ही जनपद आगरा में राकेश टिकैत जी की रैली होगी तमाम वक्ताओं ने बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई कीलो व कटीले तारों की वेरी केटिंग की आलोचना की और कहा कि जिन किसानों के वोटों से यह सरकार चुनकर आई आज उन्हीं किसानों के साथ दुश्मन देश के लोगों जैसा व्यवहार कर रही है किसानों ने एक सुर में कहा कि यह देश उसका है जिसकी धरती है और धरती किसानों की है हमारी धरती माता को अगर कोई भी सरकार या उद्योगपति किसी भी बिल आदि के माध्यम से छीनने का कुचक्र रचेंगे तो यह भारत के किसान लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के साथ-साथ 130 करोड़ देशवासियों की लड़ाई लड़ेंगे और सरकार को अपनी नीतियों को बदलने पर मजबूर कर देंगे और सरकार को गद्दी से भी उतार देंगे ,पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया के संयुक्त किसान मोर्चा प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर आंदोलन को धार देने के लिए कमेटियां गठित करेगा जल्द ही सैकड़ों किसान गाजीपुर व पलवल बॉर्डर के लिए भी आगरा से कूच करेंगे बैठक में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष गजेंद्र परिहार सहित किसान नेता राम प्रकाश सोलंकी बने सिंह पहलवान धर्मवीर एडवोकेट राजवीर लवानिया वीरेंद्र इंदौलिया राजवीर सिंह अर्जुन सिंह छोकर रामनिवास रघुवंशी श्रीलाल तोमर अंशुमन ठाकुर भारत सिंह चौहान सत्यवीर चाहर तरुण चौधरी संजीव भगोर घनश्याम सिंह दलेल सिंह सिकरवार मेघ सिंह सोलंकी जहांगीर अल्वी हरदयाल सिंह एडवोकेट राजेश शर्मा नत्थू सिंह ढाकरे महामंत्री सोलंकी प्रदीप शर्मा नरेंद्र सोलंकी आज किसान नेताओं सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहेअध्यक्षता हरेंद्र सिंह चाहर ने की संचालन किसान नेता इं अवधेश सोलंकी ने किया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…