नेकी की दीवाल से जुरूरतमंद ले सकेंगे निशुल्क कपडे…
विधायक व एस डी एम ने फीता काटकर किया शुभारंभ…
गोवर्धन। कस्वा के डीग मार्ग स्थित तहसील के समीप नेकी की दीवाल का उद्घाटन विधायक कारिंदा सिंह, चेयरमैन खेमचंद्र शर्मा, एसडीएम राहुल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
तहसील गेट के समीप नगर पंचायत गोवर्धन द्वारा एक जालीनुमा छोटा कमरा वनाकर नेकी की दीवाल नाम दिया गया है। जिसमें हेंगर लगाए गए हैं।
विधायक गोवर्धन ठा0 कारिन्दा सिंह ने
उद्धघाटन के उपरांत कहा कि लोगों के घरो में कई कई जोडी अनुप्रयोगी वस्त्र रहते हैं, जो घरो में प्रयोग नही किये जाते। ऐसे लोग जुरूरत मंद गरीबो को कपड़ो की मदद के लिये उन वस्त्रो को नेकी की दीवाल में जमा करा सकते है।
उद्घाटन के अवसर पर तहसील प्रशासन की ओर से पांच कपडे व गिरि गोवर्धन सेवा समिति के समाजसेवी केशव मुखिया द्वारा 11 जोडी कपडे नेकी की दीवाल पर दान किये। इस अवसर पर तहसीलदार गोवर्धन पी पी पाठक, चेयरमैन गोवर्धन खैमचंद शर्मा, ई ओ गोवर्धन महेन्द्र सिंह, लेखपाल बृजभूषण अवस्थी, पवन कुमार, मास्टर रतन सिंह, मंडल अध्यक्ष परशुराम सिंह, सभासद ऊधौ सिंह भांतु, सभासद मौनू सिंह, पवन सैनी उपस्थित
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…