उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक डा. आर. के. तोमर ने बताया…
लखनऊ 4 फरवरी। उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक डा. आर. के. तोमर ने बताया कि राजभवन प्रांगण, में 6, 7 व 8 फरवरी, 2021 को प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय यह प्रदर्शनी उत्तर भारत की एक महत्वपूर्ण फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में गमलों में लगे सदाबहार पत्ती वाले, फूल वाले तथा अन्य गमलों के पौघों, सिनरेरिया व अन्य मौसमी फूलों वाले गमलों का कलात्मक समूह, गमलों में लगी वोगेनवेलिया, वर्टिकल गार्डेन, गमलों में लगी शाकभाजी, गमलों में लगे गुलाब, डहेलिया, औषधीय/सगंध पौधे, कैक्टस, सकुलन्ट्स, बोनसाई, औषधीय पौधे, विभिन्न किस्म की शाकभाजी, फल, यूरोपियन शाकभाजी, पाॅलीहाउस में उत्पादित पुष्प, मशरूम, शहद, पान के पत्ते, फल संरक्षित पदार्थ, गुलाब के कटे फूल, फूलों से बनी आकृतियों, मालियों महिलाओं व बच्चों द्वारा प्रदर्शित कलात्मक पुष्प सज्जा, रंगोली, निर्यात वाले प्रमुख पुष्प एवं फोटोग्राफी आदि वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
डा0 तोमर ने बताया कि इन सभी प्रदर्शों के पंजीकरण का कार्य कल 05 फरवरी, 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे तक किया जायेगा तथा इनका मूल्यांकन निर्णायक मण्डल द्वारा इसी दिन पूर्वान्ह 11ः30 बजे प्रारम्भ किया जायेगा। प्रदर्शनी का शुभारम्भ दिनांक 06 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे माननीय राज्यपाल, उ0प्र0 एवं माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।
उद्यान निदेशक ने बताया कि इस प्रदर्शनी में सर्वाधिक पुरस्कार विजेता व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श विजेता एवं समस्त वर्गाें के चल कप विजेताओं, महिलाओं व बच्चों तथा प्रदेश के जेल विभाग से आये विजेता प्रतिभागियों को दिनांक 08 फरवरी, 2021 की सायं 4 बजे माननीय राज्यपाल, उ0प्र0 एवं अन्य महानुभावों द्वारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी मे वास्तविक एवं ताजे फूलों से निर्मित विभिन्न आकार एवं प्रकार की भिन्न भिन्न आकृतियों प्रदर्शनी के आकर्षण का मुख्य केन्द्र होंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…