सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा बन्नादेवी अलीगढ़ स्थित आवासीय कालोनी, फील्ड हास्टल…
मुख्य अभियन्ता कार्यालय की बिल्डिंग एवं बाउण्ड्रीवाल के लिए धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की…
लखनऊ 4 फरवरी। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा बन्नादेवी अलीगढ़ स्थित आवासीय कालोनी, फील्ड हास्टल, मुख्य अभियन्ता कार्यालय की बिल्डिंग एवं बाउण्ड्रीवाल के पुनरोद्धार की परियोजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रवाधिनित सम्पूर्ण धनराशि 4187000.00 रूपये अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इस सम्बन्ध में विशेष सचिव सिंचाई श्री मुश्ताक अहमद की ओर से 03 फरवरी, 2021 को शासनादेश जारी किया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि कार्य शुरू होने से पहले तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाये। परियोजना का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय के अन्तर्गत पूरा कराये जाये।
शासनादेश में भी यह भी निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृति धनराशि का उपयोग स्वीकृत परियोजनाओ पर ही किया जाय। ऐसा न किये जाने की स्थिति में किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिए इसका समस्त उत्तरदायित्व विभाग का होगा। इसके साथ ही वित्तीय अनुशासन का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाय।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…