क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर करनपुर पहाड़ी…
के पास से 03 मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया…
मीरजापुर / दिनांक 03.02.2021 की रात्रि थाना कोतवाली देहात व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर करनपुर पहाड़ी के पास से 03 मादक पदार्थ तस्कर 1- विक्रम 2-राकेश 3-अमित को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग साढे़ तीन लाख रूपये कीमत के 50 किलोग्राम अवैध गांजा, 01 कार, 03 मोबाइल फोन बरामद हुये।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- विक्रम निवासी सुलेमसराय थाना धुमनगंज जनपद प्रयागराज।
2-राकेश निवासी सलारपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़।
3-अमित निवासी वोर्रा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
1- लगभग साढे तीन लाख रूपये कीमत के 50 किलोग्राम अवैध गांजा,
2- 01 कार ,
3-03 मोबाइल फोन।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…