थाना इन्दरगढ़ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पटेलनगर तिराहा से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया…

थाना इन्दरगढ़ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पटेलनगर तिराहा से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया…

कन्नौज/ दिनांक 03.02.2021 की रात्रि थाना इन्दरगढ़ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पटेलनगर तिराहा से 03 अभियुक्तों 1-सत्येन्द्र 2-अवनीश 3-अमन को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर लूट के 04 हजार रूपये नगद, 01 मोबाइल फोन, पासबुक, 02 अवैध तमंचे 315बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा दिनाॅकः 03.11.2020 को थाना गुरसहायगंज क्षे़त्रान्तर्गत लूट की घटना व दिनाॅकः28.01.2021 को थाना तिर्वा अन्तर्गत मोटर साइकिल चोरी की घटना तथा दिनाॅकः 02.02.2021 को थाना  इन्दरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना गुरसहायगंज, थाना तिर्वा व थाना इन्दरगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल लूट/चोरी की घटना से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना इन्दरगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-सत्येन्द्र निवासी हनुमानगली कस्बा व थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज।
2-अवनीश निवासी छैना वाली गली कस्बा व थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज।
3-अमन निवासी कस्बा व थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज।
बरामदगीः-
1-लूट के 04 हजार रूपये नगद,
2- 01 मोबाइल फोन, पासबुक,
3-02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 जीवित कारतूस,
4-01 चोरी की मोटर साइकिल।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…