खेत से वापस लौट रहे किसान पर काल बनकर ढह गई कच्ची दीवार, मौत…
सुबह घर से पैदल खेतों की रखवाली के लिए निकला था किसान, दीवाल के काल-गाल में समा गया किसान…
रायबरेली 4 फरवरी। कोतवाली ऊँचाहार क्षेत्र के पूरे हुल्ला मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में गुरुवार उस समय हड़कम्प मच गया जब एक कच्चे मकान की दीवाल अचानक ढह गई, जब तक उसे बाहर निकालते तब अधेड़ व्यक्ति की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ज्ञात हो कि मृतक जियालाल 46 वर्ष पुत्र मथुरा सुबह घर से पैदल अपने खेतों की रखवाली के लिए निकला था लौटते समय रास्ते के बगल बनी श्री रामपाल की कच्ची दीवार काल बनकर अचानक उस पर ढह गई। जिसमें जियालाल उसमें दब गया। आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हुए और मलबा हटाया तो मलबे में दबे जियालाल की मौत हो चुकी थी। अगल बगल लोगो ने पुलिस व राजस्व विभाग को दी।
– क्या कहते है एडीएम व कोतवाल
कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं उप जिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ला से बात करने पर बताया कि घटना की जांच करवाकर आख्या शासन को भेजकर सरकार से हर मदद करवायी जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…