उ0प्र0 शासन द्वारा राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत जनपद वाराणसी में 04 मार्गों के चैड़ीकरण…
एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों हेतु रू0 11 करोड़ 64 लाख 03 हजार की धनराशि अवमुक्त…
लखनऊ 4 फरवरी। उ0प्र0 शासन द्वारा राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत जनपद वाराणसी में 04 मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों हेतु रू0 11 करोड़ 64 लाख 03 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के इन 04 कार्यों हेतु रू0 58 करोड़ 20 लाख 14 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।
जनपद वाराणसी के इन 04 मार्गों में तिलमापुर शहरी मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, सीरगेट संत रविदास मंदिर से लोटूवीर रमना मलहिया होते हुए सामनेघाट तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, पहडिया बलुआ मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तथा घरसौना सिन्धौरा वाया चांदपुर मवैया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य सम्मिलित हैं।
जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपभोग 31 मार्च 2021 तक कर लिया जाय तथा उपोगिता प्रमाण-पत्र शासन को 30 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध करा दिया जाय। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी कार्य को निर्धारित समय सीमा के पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…