भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चौरी-चौरा शताब्दी दिवस के अवसर पर आज गुरुवार को राजधानी लखनऊ में…
शहीद स्मारक पहुंचकर देश के मान सम्मान की रक्षा के लिए प्राण-न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी…
लखनऊ 4 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चौरी-चौरा शताब्दी दिवस के अवसर पर आज गुरुवार को राजधानी लखनऊ में शहीद स्मारक पहुंचकर देश के मान सम्मान की रक्षा के लिए प्राण-न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा चौरी-चौरा की घटना देश के स्वाधीनता के आंदोलन में एक निर्णायक मोड़ थी, जिसने समस्त भारतवासियों के हृदय में स्वाधीनता व सम्मान की एक ऐसी अलख जगाई, जिसकी परिणति आजादी के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के लिए बलिदान देने वाले इन शहीदों को इतिहास में वह सम्मान व स्थान नहीं दिया गया, जिसके वे हकदार थे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी सरकार ने चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के आयोजन की जो शुरुआत की है यह चौरी-चौरा के शहीदों को न केवल उनका यथोचित सम्मान स्थापित करेगा बल्कि देश की वर्तमान व भावी पीढ़ियां भी उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण व देश के विकास में अपना योगदान देगी। राष्ट्रीय एकता अखंडता व देश का सम्मान राजनीति की हर सीमा से ऊपर है। उन्होंने कहा जिस अखंड व विकसित भारत का स्वप्न हमारे शहीदों ने देखा था उन सपनों और आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी के नतृेत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है। गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाओ सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश विकास की मुख्यधारा में स्थापित हुआ है, तो पूर्वांचल पिछड़ेपन का दंश पीछे छोड़कर आर्थिक व सामाजिक विकास के नए मानदंडों पर आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री डा0 चन्द्रमोहन, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज पूरे प्रदेश मंें भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला स्तर पर शहीद स्मारकों पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…