चैनल फोर का स्टार स्पोटर्स के साथ करार…
भारत इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के प्रसारण अधिकार मिले…
लंदन, 04 फरवरी । चैनल फोर ने स्टार स्पोटर्स से करार करके भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के प्रसारण अधिकार खरीद लिये है।
ब्रिटेन में की एशेज श्रृंखला के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट स्थानीय टीवी पर लौटेगा।
चैनल ने एक बयान में कहा ,‘‘ चैनल फोर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला की ‘फ्री टू एयर’ टीवी कवरेज करेगा। यह की एशेज श्रृंखला के बाद पहली बार ‘फ्री टू एयर’ टीवी प्रसारण होगा।’’
इसमें चारों टेस्ट का गेंद दर गेंद कवरेज चैनल फोर और आल फोर पर दिखाया जायेगा।
चैनल फोर के खेल प्रमुख पीट एंड्रयूज और खेल अधिकार प्रमुख पैनी मिल्स ने इस करार को मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभाई।
एंड्रयूज ने कहा ,‘‘ हमें खुशी है कि हम टेस्ट क्रिकेट का फिर सीधा प्रसारण कर सकेंगे। दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह श्रृंखला रोचक रहेगी।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…